7 अप्रैल को शादी और 26 अक्टूबर को दी जान?, वीडियो कॉल पर नवविवाहिता पत्नी से कहासुनी, सऊदी अरब में पति आस मोहम्मद अंसारी ने फांसी लगाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 29, 2025 14:08 IST2025-10-29T14:07:43+5:302025-10-29T14:08:38+5:30

Muzaffarnagar: परिवार के सदस्यों ने यह भी कहा कि रियाद में भारतीय दूतावास को सूचित कर दिया गया है और शव को वापस लाने के लिए जरूरी कागजात का इंतजाम किया जा रहा है।

Muzaffarnagar Marriage April 7 death 26 oct argument newlywed wife video call husband As Mohammad Ansari hanged himself Saudi Arabia | 7 अप्रैल को शादी और 26 अक्टूबर को दी जान?, वीडियो कॉल पर नवविवाहिता पत्नी से कहासुनी, सऊदी अरब में पति आस मोहम्मद अंसारी ने फांसी लगाई

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।26 अक्टूबर को रियाद में घर की छत से फांसी लगा ली।वीडियो कॉल के दौरान पत्नी सानिया (21) से कथित तौर पर कहासुनी हो गई थी।

Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिले के भोपा के भोकरहेड़ी निवासी आस मोहम्मद अंसारी (24) ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। युवक फांसी लगाते समय पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। पुलिस और अंसारी के परिजनों के मुताबिक, उसने सऊदी अरब के रियाद में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इस दौरान वह भारत में अपनी नवविवाहिता पत्नी के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। यहां एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आस मोहम्मद अंसारी ने कथित तौर पर 26 अक्टूबर को रियाद में अपने घर की छत से फांसी लगा ली।

उन्होंने कहा कि वीडियो कॉल के दौरान उसकी पत्नी सानिया (21) से कथित तौर पर कहासुनी हो गई थी। अंसारी के इस कदम पर सानिया ने शोर मचाया और घर वालों को इस बात की जानकारी दी। घर वालों ने रियाद में रहने वाले अपने परिचितों से संपर्क कर उन्हें जानकारी दी और वे जब अंसारी के घर पहुंचे तो उसे मृत पाया।

परिवार वालों ने बुधवार को बताया कि अंसारी और सानिया की शादी इस साल सात अप्रैल को हुई थी। अंसारी करीब ढाई महीने पहले काम के सिलसिले में सऊदी अरब गया था। अंसारी के रिश्तेदार अमजद अली ने कहा कि उसके शव को दफनाने के लिए मुजफ्फरनगर लाने की कोशिशें जारी हैं।

परिवार के सदस्यों ने यह भी कहा कि रियाद में भारतीय दूतावास को सूचित कर दिया गया है और शव को वापस लाने के लिए जरूरी कागजात का इंतजाम किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Web Title: Muzaffarnagar Marriage April 7 death 26 oct argument newlywed wife video call husband As Mohammad Ansari hanged himself Saudi Arabia

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे