मुजफ्फरनगरः ‘हर हर शंभू’ की गायिका फरमानी नाज के चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या, जानें क्या है मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2023 19:03 IST2023-08-07T18:43:44+5:302023-08-07T19:03:43+5:30

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि घटना शनिवार रात रतनपुरी के मुहम्मदपुर माफी गांव में हुई।

Muzaffarnagar 'Har Har Shambhu' singer Farmani Naaz's cousin was stabbed to death know what up police | मुजफ्फरनगरः ‘हर हर शंभू’ की गायिका फरमानी नाज के चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या, जानें क्या है मामला

सांकेतिक फोटो

Highlightsशव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।देवबंद के एक मौलवी ने ‘गैर-इस्लामी’ और ‘हराम’ करार दिया था।

मुजफ्फरनगरः भजन गाने को लेकर विवाद में आईं मुस्लिम गायिका फरमानी नाज के 17 वर्षीय चचेरे भाई की यहां अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित खुर्शीद गायिका फरमानी नाज का चचेरा भाई है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि घटना शनिवार रात रतनपुरी के मुहम्मदपुर माफी गांव में हुई। उन्होंने कहा,‘‘शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।’’ नाज ने पिछले साल भगवान शिव की स्तुति करने वाला एक भक्ति गीत ‘हर हर शंभू’ गाया था, जिसे देवबंद के एक मौलवी ने ‘गैर-इस्लामी’ और ‘हराम’ करार दिया था।

मुजफ्फरनगर की रहने वाली नाज ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता और उन्होंने कोई गलती नहीं की है। उन्होंने टेलीविजन कार्यक्रम ‘इंडियन आइडल’ के 12वें सत्र में भी हिस्सा लिया था और उनके यूट्यूब चैनल पर 45 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

Web Title: Muzaffarnagar 'Har Har Shambhu' singer Farmani Naaz's cousin was stabbed to death know what up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे