दलित नाबालिग लड़की को अगवा कर धर्म परिवर्तन कराया और किया निकाह, यूपी पुलिस ने तालिब और शादाब को किया अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 29, 2025 17:21 IST2025-10-29T17:20:36+5:302025-10-29T17:21:17+5:30

मुजफ्फरनगरः पुलिस क्षेत्राधिकारी (बुढ़ाना) गजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी तालिब (25) और साथी शादाब (23) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Muzaffarnagar Dalit minor girl kidnapped forced convert married UP Police arrested Talib and Shadab | दलित नाबालिग लड़की को अगवा कर धर्म परिवर्तन कराया और किया निकाह, यूपी पुलिस ने तालिब और शादाब को किया अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsबुढ़ाना पुलिस थाना अंतर्गत सखावतपुर गांव में की गईं और घटना इस महीने की शुरुआत में हुई। नाबालिग का पांच अक्टूबर को तालिब ने अपने दोस्त शादाब की मदद से अपहरण किया था। धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया और तालिब से निकाह करा दिया गया।

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने दो लोगों को एक दलित नाबालिग लड़की को अगवा करने, गैरकानूनी तरीके से उसका धर्म परिवर्तन कराने और एक आरोपी से उसका निकाह (विवाह) कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ये गिरफ्तारियां मंगलवार को बुढ़ाना पुलिस थाना अंतर्गत सखावतपुर गांव में की गईं और घटना इस महीने की शुरुआत में हुई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (बुढ़ाना) गजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी तालिब (25) और उसके साथी शादाब (23) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पीड़िता के भाई द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, नाबालिग का पांच अक्टूबर को तालिब ने अपने दोस्त शादाब की मदद से अपहरण किया था। उसे मध्य प्रदेश के जबलपुर ले जाया गया, जहां कथित तौर पर उसे धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया और बाद में तालिब से उसका निकाह करा दिया गया।

शिकायत में आरोप लगाया गया कि आरोपी ने निकाह के पहले लड़की का यौन उत्पीड़न किया था। पुलिस ने बताया कि लड़की को 26 अक्टूबर को जबलपुर से बरामद किया गया और मुजफ्फरनगर वापस लाया गया, दोनों आरोपियों को मंगलवार को बुढ़ाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

Web Title: Muzaffarnagar Dalit minor girl kidnapped forced convert married UP Police arrested Talib and Shadab

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे