नगर निगम आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता 50 करोड़ से ज्यादा का मालिक, पटना, अररिया और सासाराम में छापेमारी

By एस पी सिन्हा | Published: November 29, 2021 06:42 PM2021-11-29T18:42:15+5:302021-11-29T18:43:03+5:30

भू-अर्जन पदाधिकारी और रोहतास के नगर निगम आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता के यहां छापेमारी के दौरान निगरानी टीम को अकूत संपत्ति मिली है.

Municipal Corporation Commissioner Rajesh Kumar Gupta 50 crores Raids Patna, Araria and Sasaram  | नगर निगम आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता 50 करोड़ से ज्यादा का मालिक, पटना, अररिया और सासाराम में छापेमारी

निगरानी की टीम बरामद रुपयों को गिनते-गिनते थक गई. इसके बाद मशीन मंगवाकर रुपयों को गिनना पड़ा था.

Highlightsराजेश कुमार के पास से 50 करोड़ से अधिक की काली कमाई मिली है.सहारा इंडिया में लाखों रुपये की फिक्स डिपॉजिट के कागजात बरामद किए गए हैं.ज्वेलरी, लाखों नकद रुपये सहित करोड़ों रुपये की जमीन के कागजात बरामद हुए हैं.

पटनाः बिहार में भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले अधिकारियों की संपत्ति देखकर निगरानी विभाग को भी भौंचक रह जा रही है. राज्य के भू-अर्जन पदाधिकारी और रोहतास के नगर निगम आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता की संपत्ति पिछले दिनों खंगाली थी.

 

पटना, अररिया और सासाराम में हुई छापेमारी में भू-अर्जन पदाधिकारी सह नगर निगम आयुक्त जो संपत्ती निकलकर सामने आई है, उससे निगरानी विभाग के अधिकारी भी हैरान है. उनकी संपत्ती का बाजार मूल्य 50 करोड़ के करीब है. उल्लेखनीय है कि भू-अर्जन पदाधिकारी और रोहतास के नगर निगम आयुक्त के यहां हुई छापेमारी के दौरान निगरानी टीम को अकूत संपत्ति मिली है.

इनमें लाखों की ज्वेलरी, लाखों नकद रुपये सहित करोड़ों रुपये की जमीन के कागजात बरामद हुए हैं. इनके पास इतने रुपये मिले कि निगरानी की टीम बरामद रुपयों को गिनते-गिनते थक गई. इसके बाद मशीन मंगवाकर रुपयों को गिनना पड़ा था.

सासाराम में ऑफिसर कॉलोनी स्थित उनके सरकारी आवास से 11.5 लाख की ज्वेलरी, 4.75 लाख नकद, पटना में नागेश्वर कालोनी अपार्टमेंट के फ्लैट से 15 लाख नगद, पटना में जमीन के 7 प्लॉट के कागजात के अलावे एलआईसी और सहारा इंडिया में लाखों रुपये की फिक्स डिपॉजिट के कागजात बरामद किए गए हैं.

निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कि कार्रवाई में राजेश कुमार के पास से 50 करोड़ से अधिक की काली कमाई मिली है. हालांकि अभी भी पूरी तरह से आकलन नही हो पाया है. ऐसे में मूल्यांकन किया जा रहा है.

Web Title: Municipal Corporation Commissioner Rajesh Kumar Gupta 50 crores Raids Patna, Araria and Sasaram 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे