मुंबई के तीन रेलवे स्टेशन और अमिताभ बच्चन के बंगले पर बम रखे होने की सूचना से मचा हड़कंप, दो लोग हिरासत में

By अभिषेक पारीक | Published: August 7, 2021 12:22 PM2021-08-07T12:22:26+5:302021-08-07T12:29:16+5:30

मुंबई के तीन रेलवे स्टेशनों और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले की सुरक्षा शुक्रवार रात को कड़ी कर दी गई। पुलिस को एक अज्ञात शख्स से बम रखे होने की सूचना दी।

Mumbai police receives bomb threat call three railway stations of mumbai and amitabh bachchan's bungalow | मुंबई के तीन रेलवे स्टेशन और अमिताभ बच्चन के बंगले पर बम रखे होने की सूचना से मचा हड़कंप, दो लोग हिरासत में

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमुंबई के तीन रेलवे स्टेशनों और अमिताभ बच्चन के बंगले की सुरक्षा शुक्रवार रात बढ़ा दी गई। इस मामले में एक अज्ञात शख्स ने पुलिस को इन स्थानों पर बम रखे होने की सूचना दी थी। मुंबई पुलिस की जांच में यह सूचना फर्जी निकली। जिसके बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

मुंबई के तीन रेलवे स्टेशनों और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले की सुरक्षा शुक्रवार रात को कड़ी कर दी गई। पुलिस को एक अज्ञात शख्स से बम रखे होने की सूचना दी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। हालांकि मुंबई पुलिस को फोन करके दी गई यह सूचना गलत निकली। जिसके बाद पुलिस ने ठाणे जिले से दो लोगों को हिरासत में लिया है। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को कल रात एक धमकी भरा फोन मिला था, जिसमें मुंबई के चार अलग-अलग स्थानों पर बम रखे होने की सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस, बम दस्ते और जीआरपी बमों को तलाशने में जुट गई। हालांकि जांच के बाद फोन पर दी गई सूचना फर्जी निकली। 

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को शुक्रवार रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर फोन आया जिसमें फोन करने वाले शख्स ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले में बम रखे गए हैं।'

उन्होंने बताया, 'फोन आने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल के साथ ही बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और स्थानीय पुलिसकर्मी इन स्थानों पर पहुंचे और तलाश अभियान चलाया।' उन्होंने बताया कि सीएसएमटी स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म, मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय, पार्किंग क्षेत्र और आसपास के अन्य इलाकों में बीडीडीएस और श्वान दस्तों की मदद से तलाशी ली गई। आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस), त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी), मरीन ड्राइव और आजाद मैदान समेत कुछ स्थानीय पुलिस थानों के दल भी अभियान में शामिल रहे, लेकिन कई घंटों की तलाशी के बाद सीएसएमटी और तीन अन्य स्थानों पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर ट्रैक किया और ठाणे जिले में मुंब्रा के समीप शिल फाटा इलाके से उसे पकड़ लिया। उन्होंने बताया, 'फोन करने वाला शख्स महाराष्ट्र के मराठावाड़ा क्षेत्र से ट्रक चालक है। हमें पता चला कि उसे शराब पीने की लत है। उसके साथ एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है तथा मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।'

Web Title: Mumbai police receives bomb threat call three railway stations of mumbai and amitabh bachchan's bungalow

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे