मुंबई पुलिस ने ऐसे हत्यारे को पकड़ा, जिसने 31 साल पहले दिया था वारदात को अंजाम, जानिए क्राइम की इस पूरी स्टोरी को

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 31, 2023 12:03 PM2023-12-31T12:03:00+5:302023-12-31T12:08:55+5:30

मुंबई पुलिस ने एक ऐसे हत्यारे को पकड़ा है, जो 31 सालों से कत्ल के अपने गुनाह को छुपाकर बेखौफ जिंदगी बसर कर रहा था।

Mumbai Police caught a murderer who had committed the crime 31 years ago, know the complete story of this crime | मुंबई पुलिस ने ऐसे हत्यारे को पकड़ा, जिसने 31 साल पहले दिया था वारदात को अंजाम, जानिए क्राइम की इस पूरी स्टोरी को

फाइल फोटो

Highlightsमुंबई पुलिस ने एक ऐसे हत्यारे को पकड़ा है, जो 31 सालों से अपने गुनाह को छुपाये हुए था पुलिस ने 31 साल पहले किये हत्या के आरोपी दीपक को नालासोपारा इलाके से गिरफ्तार किया हैआरोपी दीपक भिसे की उम्र इस वक्त 62 वर्ष है, उसने साल 1998 में हत्या की थी

मुंबई: कहते हैं कि कानून के लंबे हाथ और पुलिस की मुस्तैद निगाहों से अपराधी का बचना नामुमकिन है। जी हां, मुंबई पुलिस ने इस कहावत को उस समय सिद्ध कर दिया, जब उसने एक ऐसे हत्यारे को पकड़ा,जो 31 सालों से अपने गुनाह को छुपाकर बेखौफ जिंदगी बसर कर रहा था।

जी हां, एक कातिल, जिसने 31 साल पहले दिया कत्ल के खौफनाक वारदात को अंजाम, आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

इस संबंध में मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बीते शनिवार को बताया कि पुलिस ने 31 साल बाद हत्या के एक मामले में वांछित एक व्यक्ति को महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा इलाके से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किये गये शख्स का नाम दीपक भिसे है और इस वक्त उसकी उम्र 62 वर्ष है। अपराधी दीपक ने साल 1989 में राजू चिकना नाम के एक शख्स को मौत के घाट उतारा था और साथ में एक अन्य शख्स धर्मेंद्र सरोज की हत्या का प्रयास किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों अपराधों में वांछित अपराधी दीपक को बीते शुक्रवार रात में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधी भिसे को एक कत्ल और हत्या के प्रयास के मामले में साल 1992 में जमानत मिल गई थी लेकिन उसके बाद वो अदालत में कभी भी सुनवाई के लिए पेश नहीं हुआ। उन्होंने कहा, "आखिरकार साल 2003 में अदालत ने उसे फरार घोषित कर दिया था।"

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब भी कोई पुलिस टीम कांदिवली स्थित तुलस्करवाड़ी में दीपक भिसे के घर जाती थी तो स्थानीय लोग बताते थे कि वो मर गया होगा, लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने उसकी तलाश जारी रखी।

दीपक की तलाश में पुलिस को आरोपी की पत्नी का मोबाइल नंबर मिल गया। उसके बाद पुलिस ने पत्नी के फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाया, जिसके बाद पुलिस को कामयाबी मिली और पुलिस टीम ने आखिरकार उसे नालासोपारा में ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार अपराधी दीपक भिसे फरार होने के बाद परिवार समेत कांदीवली से निकलकर नालासोपारा में बस गया। जहां वो पेड़ काटने का ठेका लेता था।

कांदिवली पुलिस स्टेशन के पुलिस सबइंस्पेक्टर नितिन साटम ने कहा, "आरोपी दीपक भिसे अब 62 साल का है, उसे गिरफ्तार करके मामले में आगे की जांच की जा रही है।"

Web Title: Mumbai Police caught a murderer who had committed the crime 31 years ago, know the complete story of this crime

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे