ठळक मुद्देमुंबई के पश्चिमी उपनगर विले पार्ले के पोद्दार वाडी इलाके में 29 वर्षीय एक विमान परिचारिका अपने फ्लैट के अंदर मृत मिली। अधिकारी ने बताया कि वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उन्होंने बताया कि मामला दर्जकर लिया गया है और जांच जारी है।
मुंबई के पश्चिमी उपनगर विले पार्ले के पोद्दार वाडी इलाके में 29 वर्षीय एक विमान परिचारिका अपने फ्लैट के अंदर मृत मिली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि सुल्ताना शेख का शव बुधवार की देर रात राजलक्ष्मी इमारत में उनके अपार्टमेंट में सड़ी हुई अवस्था में मिला, जब उनके पड़ोसियों ने उनके अपार्टमेंट से दुर्गंध आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी।
उन्होंने बताया कि शेख गो एयर में काम करती थी और अपनी दो सहकर्मियों के साथ रह रही थी, जो लॉकडाउन लागू होने से पहले शहर से जा चुकी थीं।
अधिकारी ने बताया कि वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।