मुंबई पति मर्डरः बेटे सुमित के साथ मिलकर 40 वर्षीय पत्नी ने पीट-पीटकर पति को मार डाला, आखिर कैसे हुआ खुलासा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 27, 2024 05:13 IST2024-08-26T21:35:13+5:302024-08-27T05:13:07+5:30
Mumbai Husband Murder: रबाले एमआईडीसी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक देवेंद्र ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को दीघा निवासी लक्ष्मी भगवान पाटेकर और उसके बेटे सुमित (23) को भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत गिरफ्तार किया।

सांकेतिक फोटो
Mumbai Husband Murder: नवी मुंबई में चार महीने पहले अपने पति की हत्या करने के आरोप में 40 वर्षीय एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। रबाले एमआईडीसी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक देवेंद्र ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को दीघा निवासी लक्ष्मी भगवान पाटेकर और उसके बेटे सुमित (23) को भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित भगवान पाटेकर (52) शराबी था और मां-बेटे की पिटाई करता था।
पाटेकर 20 मई की शाम को हिंसक हो गया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की 26 मई को आंतरिक चोटों के कारण मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जांच के बाद पाटेकर की हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रतापगढ़ में रेलवे स्टेशन से ट्रेन से कटा हुआ प्रेमी-प्रेमिका का शव बरामद
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के चिलबिला स्टेशन के प्लेटफार्म के निकट रविवार की सुबह ट्रेन से कटा हुआ एक युवक-युवती का शव बरामद किया गया, जो प्रेमी-प्रेमिका बताये गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिव नारायण वैस ने रविवार को बताया कि चिलबिला रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म के निकट रविवार की सुबह ट्रेन से कटा हुआ युवक एवं युवती का शव बरामद किया गया, जिनकी पहचान राजेंद्र सरोज (28) निवासी बड़ागांव थाना संग्रामपुर जिला अमेठी व ममता सरोज (22) निवासी पिचूरा थाना सांगीपुर जिला प्रतापगढ़ के रूप में की गयी।
सीओ ने पुलिस छानबीन के आधार पर बताया कि दोनों प्रेमी प्रेमिका थे, जिन्होंने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है l ममता दर्शन करने और राजेंद्र पुलिस में भर्ती के बहाने घर से निकले थे, स्टेशन पर लोगों ने दोनों को घूमते देखा भी था l उन्होंने बताया कि जीआरपी ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन की जा रही है।