Mumbai: 4 साल की बच्ची के साथ स्कूल में शर्मनाक हरकत, महिला कर्मचारी गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 18, 2025 09:45 IST2025-09-18T09:44:45+5:302025-09-18T09:45:15+5:30

Mumbai: पुलिस ने बताया कि मुंबई के एक नामी स्कूल में चार साल की बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया है, जिसके बाद एक महिला कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Mumbai Four-year-old girl sexually assaulted in school female staff member arrested | Mumbai: 4 साल की बच्ची के साथ स्कूल में शर्मनाक हरकत, महिला कर्मचारी गिरफ्तार

Mumbai: 4 साल की बच्ची के साथ स्कूल में शर्मनाक हरकत, महिला कर्मचारी गिरफ्तार

Mumbai: मुंबई के एक जानेमाने स्कूल परिसर में चार साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है, जिसके बाद एक महिला कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। गोरेगांव पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार को लड़की को उसकी दादी द्वारा स्कूल छोड़े जाने के बाद हुई।

उन्होंने बताया कि जब बच्ची घर आई तो उसने दर्द की शिकायत की। उन्होंने बताया कि बच्ची का मेडिकल जांच कराने के बाद उसके परिवार ने स्कूल प्रशासन को सूचित किया और पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। अधिकारी के अनुसार, शिकायत के आधार पर पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया और स्कूल की एक महिला कर्मचारी को गिरफ्तार किया।

हालांकि, कथित उत्पीड़न में कर्मचारी की भूमिका अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है। पुलिस अपनी जांच के तहत स्कूल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अधिकारी ने बताया कि स्कूल की तीन महिला सहायक कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

Web Title: Mumbai Four-year-old girl sexually assaulted in school female staff member arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे