ठळक मुद्देपुलिस ने बताया कि सोमवार को कुछ लोगों ने मखदूम शाह बाबा मजार के निकट महिम तट पर एक काले रंग के सूटकेस को बहते देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान स्थापित करने की कोशिश हो रही है।
मुंबई में समुद्र तट पर एक सूटकेस में एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को कुछ लोगों ने मखदूम शाह बाबा मजार के निकट महिम तट पर एक काले रंग के सूटकेस को बहते देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी थी।
उन्होंने बताया कि सूटकेस में एक व्यक्ति के शरीर के कई हिस्से पड़े हुए थे। पुलिस ने बताया कि शरीर के हिस्सों को जांच के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।
अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान स्थापित करने की कोशिश हो रही है।