Mumbai Bhelpuri: फ्री में भेलपूरी खिलाओ, नहीं दूंगा?, 18 वर्षीय दुकानदार पर लोहे की छड़ से हमला, शरीर पर कई जगह चोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2024 12:50 IST2024-09-25T12:49:14+5:302024-09-25T12:50:23+5:30

Mumbai Bhelpuri: अधिकारी ने कहा कि गुस्साए एक आरोपी ने पास में पड़ी लोहे की छड़ उठाकर दुकानदार पर हमला कर दिया।

Mumbai Bhelpuri Refusal give free Bhelpuri 18 year old shopkeeper attacked iron rod injured many places on body | Mumbai Bhelpuri: फ्री में भेलपूरी खिलाओ, नहीं दूंगा?, 18 वर्षीय दुकानदार पर लोहे की छड़ से हमला, शरीर पर कई जगह चोट

सांकेतिक फोटो

Highlightsकई जगह चोट लगने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया।दोनों आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। मलाड पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Mumbai Bhelpuri:मुंबई में मुफ्त में भेलपूरी देने से इनकार करने पर दो लोगों ने 18 वर्षीय दुकानदार पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मलाड पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दोनों आरोपी रविवार रात को मलाड के लिबर्टी गार्डन इलाके में स्थित दुकान पर गए। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मुफ्त में भेलपूरी मांगी लेकिन जब दुकानदार ने उनसे पिछला बकाया चुकाने को कहा तो वे गुस्सा हो गए और उसे गाली देने लगे। अधिकारी ने कहा कि गुस्साए एक आरोपी ने पास में पड़ी लोहे की छड़ उठाकर दुकानदार पर हमला कर दिया।

जिसे कई जगह चोट लगने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित की शिकायत के बाद मलाड पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसकी पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। 

Web Title: Mumbai Bhelpuri Refusal give free Bhelpuri 18 year old shopkeeper attacked iron rod injured many places on body

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे