Mumbai Bhelpuri: फ्री में भेलपूरी खिलाओ, नहीं दूंगा?, 18 वर्षीय दुकानदार पर लोहे की छड़ से हमला, शरीर पर कई जगह चोट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2024 12:50 IST2024-09-25T12:49:14+5:302024-09-25T12:50:23+5:30
Mumbai Bhelpuri: अधिकारी ने कहा कि गुस्साए एक आरोपी ने पास में पड़ी लोहे की छड़ उठाकर दुकानदार पर हमला कर दिया।

सांकेतिक फोटो
Mumbai Bhelpuri:मुंबई में मुफ्त में भेलपूरी देने से इनकार करने पर दो लोगों ने 18 वर्षीय दुकानदार पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मलाड पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दोनों आरोपी रविवार रात को मलाड के लिबर्टी गार्डन इलाके में स्थित दुकान पर गए। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मुफ्त में भेलपूरी मांगी लेकिन जब दुकानदार ने उनसे पिछला बकाया चुकाने को कहा तो वे गुस्सा हो गए और उसे गाली देने लगे। अधिकारी ने कहा कि गुस्साए एक आरोपी ने पास में पड़ी लोहे की छड़ उठाकर दुकानदार पर हमला कर दिया।
जिसे कई जगह चोट लगने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित की शिकायत के बाद मलाड पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसकी पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।