मैट्रिमोनियल पोर्टल पर 65 साल का बुजुर्ग हुआ ब्लैकमेल का शिकार, 60 लाख गंवाए, वीडियो कॉल से बात करना पड़ा भारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 13, 2023 14:56 IST2023-02-13T14:54:24+5:302023-02-13T14:56:45+5:30

65 साल का एक बुजुर्ग दोबारा शादी करना चाहता था। इसलिए उसने मेट्रोमोनियल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि, वह ऐसी मुश्किल में फंसा कि उसे 60 लाख रुपये तक गंवाने पड़े। जानें पूरा मामला।

Mumbai 65 year old widower duped Rs 60 lakh on marriage portal | मैट्रिमोनियल पोर्टल पर 65 साल का बुजुर्ग हुआ ब्लैकमेल का शिकार, 60 लाख गंवाए, वीडियो कॉल से बात करना पड़ा भारी

मैट्रिमोनियल पोर्टल पर 65 साल का बुजुर्ग हुआ ब्लैकमेल का शिकार, 60 लाख गंवाए, वीडियो कॉल से बात करना पड़ा भारी

मुंबई: मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर शादी के ख्याल 65 साल के एक बुजुर्ग ने अपना पंजीकरण कराया था। हालांकि, ये कदम उसके लिए भारी पड़ा और एक महिला ने ब्लैकमेल कर शख्स से 60 लाख रुपये तक हड़प लिए। मामला सेक्सटॉर्शन से जुड़ा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मेट्रोमोनियल पोर्टल पर बुजुर्ग की मुलाकात एक महिला से हुई। महिला ने वीडियो कॉल के दौरान बुजुर्ग से अश्लील हरकतें करवाई और फिर उसे रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने लगी। बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि महिला ने ब्लैकमेल करते हुए उससे कई बार में 60 लाख रुपये तक ले लिए हैं।

क्या है पूरा मामला, महिला के जाल में कैसे फंसा शख्स?

एक अधिकारी के अनुसार 65 वर्षीय शख्स फिर से शादी करने का विचार कर रहा था और इसलिए उसने अपना रजिस्ट्रेशन एक मेट्रोमोनियल पोर्टल पर कराया।

अधिकारी के अनुसार, 'पोर्टल पर शख्स की मुलाकात एक महिला से हुई, जिसके बाद उन्होंने फोन नंबरों का आदान-प्रदान किया। इसके बाद नियमित तौर पर इनकी बातें होती रही। इस दौरान वीडियो कॉल का भी सिलसिला शुरू हुआ। एक वीडियो कॉल के दौरान महिला ने अपने कपड़े उतारे और अश्लील हरकत की। महिला ने पुरुष से भी ऐसा ही करने को कहा। शख्स ने भी महिला के साथ बात करते हुए ऐसी हरकतें की। हालांकि इस दौरान महिला ने पूरा वीडियो चुपके से रिकॉर्ड कर लिया।'

वीडियो रिकॉर्ड हो जाने के बाद महिला ने बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना शुरू किया और पैसे की मांग करने लगी। महिला धमकी देती रही कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगी। महिला ने ये कहा कि उसने शख्स के फोन नंबर के सारे कॉन्टैक्ट कॉपी कर लिए हैं और वह वीडियो इन्हें भी भेज देगी।

बुजुर्ग बदनामी से बचने के लिए दिए गए बैंक खाते में पैसे डालता रहा। करीब 2 महीने तक ये सिलसिला चलता रहा। हालांकि, आखिरकार तंग आकर शख्स ने साइबर पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया लेकिन तब तक वह करीब 60 लाख रुपये महिला को दे चुका था।

पुलिस कर रही आरोपी महिला की तलाश

पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी महिला की तलाश में भी जुटी है। पुलिस के अनुसार उसके पास इस तरह का पहला केस आया है जिसमें मेट्रोमोनियल पोर्टल के जरिए ठगी हुई है। आमतौर पर ऐसे केस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए होते हैं। 

पुलिस के अनुसार कई मामलों में तो पुरुष ही महिला बनकर सामने वाले ठगी करते हैं। वे पुरुषों को ठगने के लिए महिला के वीडियो का इस्तेमाल भी करते हैं।

Web Title: Mumbai 65 year old widower duped Rs 60 lakh on marriage portal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे