हत्यारे बेटे ने की जमानत की मांग, कहा- 'मैंने अपनी मां को खून इसलिए किया, क्योंकि मैं पागल हूं'

By भाषा | Published: May 28, 2018 07:50 PM2018-05-28T19:50:42+5:302018-05-28T19:50:42+5:30

पुलिस को मां के शव के पास खून से लिखा हुआ मिला था- 'उनसे तंग आ गया मुझे पकड़ो और फांसी पर चढ़ा दो'

Mumbai: 21 year old son arrested killing mother seeks bail saying he is of unsound mind | हत्यारे बेटे ने की जमानत की मांग, कहा- 'मैंने अपनी मां को खून इसलिए किया, क्योंकि मैं पागल हूं'

हत्यारे बेटे ने की जमानत की मांग, कहा- 'मैंने अपनी मां को खून इसलिए किया, क्योंकि मैं पागल हूं'

मुम्बई , 28 मई: अपनी मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार 21 वर्षीय एक व्यक्ति इस आधार पर जमानत की मांग करते हुए बंबई उच्च न्यायालय पहुंचा है कि उसका मन अस्थिर है। सिद्धांत गनोर को 23 मई , 2017 को उपनगरीय इलाके वकोला में घर में अपनी मां की कथित रुप से हत्या करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के अनुसार उसने अपनी मां दीपाली पर धारदार हथियार से कई बार वार किया और फिर वह फरार हो गया था।उसके पिता पुलिस अधिकारी ध्यानेश्वर जब देर रात घर पहुंचे तब उन्होंने दीपाली को मृत पाया। पुलिस को महिला के शव के पास खून से लिखा संदेश ‘ उनसे तंग आ गया , मुझे पकड़ो और फांसी पर चढ़ा दो ’ भी मिला था।

पिछले ही साल बाद में आरोपी को राजस्थान में एक होटल से पकड़ा गया था और 26 मई को उसे गिरफ्तार किया गया था।

पैरों पर गिर रेप पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार, विधायक बोले- पुलिस को थर्ड डिग्री की जरूरत

इस साल फरवरी में सत्र अदालत ने उसकी जमानत की मांग करते हुए उसके पिता द्वारा दायर आवेदन को खारिज कर दिया । निचली अदालत ने सरकारी जे जे अस्पताल की इस रिपोर्ट पर भरोसा किया था कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि गनोर किसी मानसिक रुग्णता का शिकार है।

इसके बार गनोर उच्च न्यायालय पहुंचा है। उसने कहा कि सुनवाई लंबित रहने के दौरान उसे रिहा किया जाए , क्योंकि वह अस्थिर दिमाग का है एवं ऐसे में अपना बचाव करने में असमर्थ है। उसकी अर्जी पर पांच जून को सुनवाई होगी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Mumbai: 21 year old son arrested killing mother seeks bail saying he is of unsound mind

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mumbaiमुंबई