पैरों पर गिर रेप पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार, विधायक बोले- पुलिस को थर्ड डिग्री की जरूरत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 27, 2018 01:14 PM2018-05-27T13:14:28+5:302018-05-27T13:14:28+5:30

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ क्राइम को खत्म करने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहे हैं। लेकिन फिर भी अभी भी महिलाओं के अपराध पर एक्शन लेने के मामले पर अभी भी पुलिस का रवैया निराशाजनक ही है।

allahabad rape victim touch feets of bjp mla harshvardhan bajpayee urging for justice | पैरों पर गिर रेप पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार, विधायक बोले- पुलिस को थर्ड डिग्री की जरूरत

पैरों पर गिर रेप पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार, विधायक बोले- पुलिस को थर्ड डिग्री की जरूरत

इलाहाबाद, 27 मई: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ क्राइम को खत्म करने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहे हैं। लेकिन फिर भी अभी भी महिलाओं के अपराध पर एक्शन लेने के मामले पर अभी भी पुलिस का रवैया निराशाजनक ही है। इस का रूप हाल ही में देखने को भी मिला है। हाल ही में एक रेप पीड़िता न्याय के लिए विधायक के पैरों पर गिर पड़ी।

भावुक अपील पर रक्षा मंत्री ने उठाया बड़ा कदम, छावनियों की सड़कें आम जनता के लिए खुलीं

हाल ही में इलाहाबाद में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में चार साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाईं। इस कार्यक्रम में इलाहाबाद शहर उत्तरी से बीजेपी विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी ने भी मौंजूदगी दर्ज करवाई। खबर के मुताबिक इससे पहले पीड़िता ने मदद के लिए  कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता से न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन उन्होंने उसकी गुहार को गंभीरता से नहीं लिया और मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसे धक्का देकर दूर हटा दिया।

 जिसके बाद वहीं मौजूद हर्षवर्धन बाजपेयी के आगे पीड़िता अपनी फरियाद लेकर पहुंची और उनके पैरों में गिर पड़ी. पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हर्षवर्धन बाजपेयी से दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने और न्याय दिलाने की फरियाद की। जिसके बाद हर्षवर्धन बाजपेयी ने पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा तो दिया, साथ ही पुलिस के खिलाफ विवादित बोल भी बोल दिए।

बागपत : धरने के दौरान गन्‍ना किसान की मौत, इलाके में फैला तनाव

खबर के अनुसार उन्होंने कहा है कि यूपी पुलिस को थर्ड डिग्री की जरूरत है। हर्षवर्धन बाजपेयी ने कहा कि कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं, जिनको थर्ड डिग्री भी देनी पड़ती है, जो अधिकारी कार्रवाई नहीं करेंगे, उस पर जरूर हम लगाम कसेंगे, जरूर उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी ने कुछ दिनों पहले पुलिस के खिलाफ विवादित बयान दिया था।

Web Title: allahabad rape victim touch feets of bjp mla harshvardhan bajpayee urging for justice

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे