कीमत 6.5 करोड़ रुपये, 160 मीट्रिक टन चीनी खिलौने, नकली सौंदर्य प्रसाधन और बिना ब्रांड वाले जूते जब्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2025 10:58 IST2025-07-30T10:57:20+5:302025-07-30T10:58:12+5:30

अधिकारियों ने मुंद्रा बंदरगाह, हजीरा बंदरगाह, गुजरात के कांडला एसईजेड और हरियाणा के फरीदाबाद स्थित आईसीडी पियाला में तस्करी के खिलौनों से भरे 10 कंटेनरों की पहचान की।

Mumbai 160 metric tonnes Chinese toys fake cosmetics and unbranded shoes worth Rs 6-5 crore seized | कीमत 6.5 करोड़ रुपये, 160 मीट्रिक टन चीनी खिलौने, नकली सौंदर्य प्रसाधन और बिना ब्रांड वाले जूते जब्त

file photo

Highlightsअधिकारियों ने बताया कि जब्त किये गये माल की कुल कीमत 6.5 करोड़ रुपये से अधिक है।कंटेनरों की जांच के बाद इनमें बड़ी मात्रा में खिलौने, कुछ सौंदर्य प्रसाधन और जूते छिपे हुए पाए गए।

मुंबईः राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की मुंबई इकाई ने विभिन्न बंदरगाहों से अवैध रूप से आयातित 160 मीट्रिक टन चीनी खिलौने, नकली सौंदर्य प्रसाधन और बिना ब्रांड वाले जूते जब्त किए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जब्त किये गये माल की कुल कीमत 6.5 करोड़ रुपये से अधिक है।

उन्होंने कहा कि गुप्त सूचनाओं के आधार पर निदेशालय के अधिकारियों ने मुंद्रा बंदरगाह, हजीरा बंदरगाह, गुजरात के कांडला एसईजेड और हरियाणा के फरीदाबाद स्थित आईसीडी पियाला में तस्करी के खिलौनों से भरे 10 कंटेनरों की पहचान की। उन्होंने कहा, “इन कंटेनरों की जांच के बाद इनमें बड़ी मात्रा में खिलौने, कुछ सौंदर्य प्रसाधन और जूते छिपे हुए पाए गए।”

अधिकारी ने बताया कि ये खिलौने विदेश व्यापार नीति एवं खिलौना (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश, 2020 का उल्लंघन करते हुए बीआईएस प्रमाणन के बिना आयात किए गए थे। उन्होंने बताया कि बीआईएस अनुपालन न करने वाले सामान प्रतिबंधित हैं।

Web Title: Mumbai 160 metric tonnes Chinese toys fake cosmetics and unbranded shoes worth Rs 6-5 crore seized

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे