VIDEO: घायल पति को कंधे पर बैठाकर महिला ने तय किया लंबा रास्ता, जानें एसपी कार्यालय तक पहुंचने के लिए पत्नी ने क्यों उठाया ऐसा कदम

By आजाद खान | Published: February 16, 2023 04:32 PM2023-02-16T16:32:18+5:302023-02-16T16:49:24+5:30

वीडियो में देखा गया है कि कैसे महिला अपने पति को कंधे पर बैठा कर जिला के सड़कों पर चल रही है। ऐसे में महिला का कहना है कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है इसलिए वह इस हालत में एसपी कार्यालय जा रही है।

MP woman rani yadav carries injured husband on back to Shahdol SP office Watch heartbreaking video | VIDEO: घायल पति को कंधे पर बैठाकर महिला ने तय किया लंबा रास्ता, जानें एसपी कार्यालय तक पहुंचने के लिए पत्नी ने क्यों उठाया ऐसा कदम

फोटो सोर्स: Twitter @dnetta

Highlightsसोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला को अपने पति को कंधे पर बैठाकर एसपी कार्यालय तक जाते हुए देखा गया है। ऐसे में एसपी महिला को विश्वास दिलाया है कि उसकी मांग की ध्यान में रखा जाएगा।

भोपाल: मध्य प्रदेश के शहडोल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला अपनी जख्मी पति को अपने कंधे पर लाद कर एसपी कार्यालय ले जा रही है। इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है और जब से यह वीडियो अपलोड किया गया है तब से इसकी जमकर चर्चा हो रही है। 

जानकारी के अनुसार, मामला जिला शहडोल का है जहां पर महिला के पति का कुछ लोगों द्वारा पिटाई की गई है और उसके पैसे भी छिन लिए गए है। ऐसे में पीड़ित के पत्नी का कहना है कि वे पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं है इसलिए वे एसपी कार्यालय जा रही है। 

वीडियो में क्या दिखा है

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक महिला घायल अपने पति को कंधे पर लाद कर एसपी कार्यालय ले जा रही है। महिला का पति घायल है और उसके हाथ और पैर पर पलास्टर किया हुआ है। ऐसे में उसके द्वारा नहीं चल पाने पर महिला ने पति को कंधे पर बैठाया है और एसपी कार्यालय का रूख किया है। 

बताया जा रहा है कि महिला रानी यादव के पति गेंदलाल यादव को कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर मारा है और उसके पैसे भी छिन लिए है। घायल यादव को गांव वालों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया था जहां उसका इलाज चल रहा है। ऐसे में महिला ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी और अधिकारियों द्वारा सही से कार्रवाई नहीं करने पर रानी ने पति को लेकर एसपी कार्यालय जाने की ठानी थी। 

क्या है पूरा मामला

पीड़ित गेंदलाल यादव एक मजदूर है। ऐसे में आरोप है कि काम से घर वापस जा रहे गेंदलाल यादव को कुछ बदमाशों ने पकड़ा था और उसकी पिटाई कर पैसे भी छिन लिए है। मामले में पुलिस ने बताया कि घटना से जुड़े सभी तीनों आरोपियों की पहचान विपिन यादव, कमली यादव और दिनेश यादव के रूप में हुई है और उन पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस द्वारा सभी आरोपियों पर लगाई गई धाराओं से रानी यादव खुश नहीं थी, ऐसे में वह चाहती थी है कि आरोपियों पर गंभीर धाराएं लगे क्योंकि उनका पति बुरी तरह से जख्मी है। मामले में का संज्ञान लेते हुए शहडोल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मुकेश वैश्य ने रानी देवी को विश्वास दिलाया कि वे आरोपियों के केस में और भी धाराएं जुड़वा देंगे। 

Web Title: MP woman rani yadav carries injured husband on back to Shahdol SP office Watch heartbreaking video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे