इंदौर: नाबालिगों को शहर के 3 रेस्तरां परोस रहे थे शराब, प्रशासन ने रंगे हाथों धरा तो हुई बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 19, 2022 17:21 IST2022-05-19T17:14:44+5:302022-05-19T17:21:00+5:30

मामले में जब प्रशासन ने देखा कि रेस्तरां के मालिक रात 11:30 बजे की तय समय-सीमा के बाद भी कारोबार कर रहे थे, तब इन पर कार्रवाई की गई थी।

mp new Indore city 3 restaurants serving liquor minors administration caught red handed dm cancelled license sealed bar | इंदौर: नाबालिगों को शहर के 3 रेस्तरां परोस रहे थे शराब, प्रशासन ने रंगे हाथों धरा तो हुई बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

इंदौर: नाबालिगों को शहर के 3 रेस्तरां परोस रहे थे शराब, प्रशासन ने रंगे हाथों धरा तो हुई बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

Highlightsइंदौर में नाबालिग बच्चों को रेस्तरां द्वारा शराब परोसे का मामला सामने आया है।इस पर कार्रवाई करते हुए तीन रेस्तरां को सील कर दिया गया है। यही नहीं उनका लायसेंस भी रद्द कर दिया गया है।

भोपाल: मध्यप्रदेश के इंदौर में नाबालिग बच्चों को कथित तौर पर तीन रेस्तरां द्वारा शराब परोसे जाने का मामले सामने आया हैं। बताया जा रहा है कि शहर के तीन रेस्तरां ने नाबालिग बच्चों को शराब दिया था और इसके साथ अन्य गड़बड़ियां भी की थी। इस कारण इन तीनों रेस्तरां को गुरूवार को सील कर दिया गया है। इस बात की जानकारी प्रशासन के अधिकारियों ने दी है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, इन रेस्तरां के बांद होने के समय के आदेश को भी तोड़ने का आरोपी पाया गया है। फिलहाल कार्रवाई के रुप में इनका लायसेंस को एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में चलाए जा रहे ये बार अपने ग्राहकों में शामिल नाबालिग बच्चों को कथित तौर पर शराब परोस रहे थे। इसके साथ ही  यह रेस्तरां रात 11:30 बजे की तय समय-सीमा के बाद भी कारोबार कर रहे थे। इन दोनों मामले में इन रेस्तरां पर कार्रवाई की गई और इनका लायसेंस निलंबित कर दिया गया है।

और भी गड़बड़ी के आरोपी पाए गए

आपको बता दें कि प्रशासन के दल ने जब मौके पर पहुंचकर जांच की, तो यह भी पता चला कि तीनों बार में आबकारी विभाग के रिकॉर्ड के मुकाबले ज्यादा मात्रा में शराब जमा कर रखी गई थी जिसका संचालकों के पास परमिट भी नहीं था। सरकारी कानून न मानने के आरोप में इन तीनों रेस्तरां को सील कर उन पर कार्रवाई की गई है। 

कलेक्टर के आदेश पर तीन रेस्टोरेंट-बार हुए सील

आपको बता दें कि इंदौर में कलेक्टर के आदेश पर तीन रेस्टोरेंट-बार को सील कर दिया गया है। अमरउजाला की खबर के मुताबिक, इंदौर के सोल हॉस्पिटैलिटी (पियानो), नुसका मधुशाला बार एवं तंदूर बार के लायसेंस एक सप्ताह तक निलंबित किया गया है। इसके साथ ही लायसेंस शर्तों 1 एवं 5 का उल्लंघन तथा सामान्य अनुज्ञप्ति क्रमांक 7, 20, 22, 12 के उल्लंघन होने से बार मालिकों को आरोप पत्र जारी किया गया है।

Web Title: mp new Indore city 3 restaurants serving liquor minors administration caught red handed dm cancelled license sealed bar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे