MP Mass Murder: 21 को शादी, 29 को पूरे परिवार को कुल्हाड़ी से किया साफ, खुद भी फांसी पर लटका
By आकाश चौरसिया | Updated: May 29, 2024 11:30 IST2024-05-29T11:08:19+5:302024-05-29T11:30:40+5:30
MP Mass Murder: यह घटना महुलझिर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले आदिवासी बहुल इलाके बोदल कछार गांव में घटी। भीषण घटना रात में करीब 2 से 3 बजे के बीच घटी। इस घटना के बाद पुलिस को मिली जानकारी से वो वहां पहुंचे और पूरे गांव को सील कर दिया।

फाइल फोटो
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां परिवार के एक व्यक्ति ने अपने परिजन को कुलहाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। पहले तो उसने अपने माता-पिता को मौत के घाट उतारा, फिर पत्नी और बच्चे को भी मार दिया। इसके बाद उसने अपनी भाई-बहन को भी नहीं छोड़ा। इस पूरी घटना होने के बाद उसने खुद भी फांसी लटक कर जान दे दी।
यह घटना महुलझिर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले आदिवासी बहुल इलाके बोदल कछार गांव में घटी। भीषण घटना रात में करीब 2 से 3 बजे के बीच घटी। इस घटना के बाद पुलिस को मिली जानकारी से वो वहां पहुंचे और पूरे गांव को सील कर दिया। छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक भी आगे की जांच के लिए स्थान पर गए।
पुलिस के अनुसार, माना जा रहा है कि आरोपी दिमागी तौर पर बीमार था। अब इस बात की जांच हो रही है कि कहीं उसने घटना से पहले कुछ ऐसा पदार्थ तो नहीं लिया, जिसका वो आदि था। रिपोर्ट में सामने आया है कि आरोपी की घटना से पहले उसकी पत्नी से लड़ाई हुई और इस बीच यह पूरा हादसा घटित हो गया।
एसपी मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस ने मौकाएं वारदात से कुल्हाड़ी को अपने कब्जे में लिया। हालांकि, इस घटना के पीछे की असल वजह का पता नहीं चल सका है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी व्यक्ति की हाल में शादी हुई थी। परिवार का एक बच्चा हमले से बचने में कामयाब रहा और पुलिस को सूचित किया। यहां ये भी बताया गया कि परिवार के सदस्य आसपास के घरों में रहते थे।
पीड़ित लोगों की शव घर में फैले हुए थे। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दुखद घटना ने समुदाय को सदमे में डाल दिया है, और पुलिस अधिक विवरण उजागर करने के लिए मामले की गहन जांच कर रही है।