MP Ki Taja Khabar: शराब के नशे में धुत दो पुलिसकर्मियों ने हेड कांस्टेबल को किया गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Published: April 30, 2020 09:18 PM2020-04-30T21:18:48+5:302020-04-30T21:18:48+5:30

सतना जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद राम बहादुर को तुरंत सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया है।

MP Ki Taja Khabar: Two drunk policemen severely injured head constable | MP Ki Taja Khabar: शराब के नशे में धुत दो पुलिसकर्मियों ने हेड कांस्टेबल को किया गंभीर रूप से घायल

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsपुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ है कि बहादुर पर कथित रूप से हमला दो अन्य पुलिसकर्मियों ने किया। प्रारंभिक जांच के अनुसार कांस्टेबलों खुशीलाल रावत एवं राकेश रावत ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में बहादुर पर धारदार हथियारों से कथित रूप से हमला किया।

सतनासतना जिले में शराब के नशे में धुत तीन पुलिसकर्मियों के बीच हुए आपसी विवाद में दो पुलिसकर्मियों ने 52 वर्षीय हेड कांस्टेबल पर कथित रूप से हमला कर दिया, जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल राम बहादुर को गुरूवार सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने गंभीर रूप से घायल अवस्था में मैदान में पड़ा देखा और इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

सतना जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद राम बहादुर को तुरंत सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया। इसी बीच, अपना नाम न छापने की शर्त पर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ है कि बहादुर पर कथित रूप से हमला दो अन्य पुलिसकर्मियों ने किया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार कांस्टेबलों खुशीलाल रावत एवं राकेश रावत ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में बहादुर पर धारदार हथियारों से कथित रूप से हमला किया। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार ये तीनों पुलिसकर्मी किसी एक पुलिसकर्मी के रिश्तेदार के घर से देसी शराब लाये थे, जिसे उन्होंने ड्यूटी के बाद पिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में अन्य दो लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं, लेकिन वे पुलिसकर्मी नहीं हैं।

अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। उन्होंने कहा, ''हमने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे का मुख्य कारण क्या है। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।''  

Web Title: MP Ki Taja Khabar: Two drunk policemen severely injured head constable

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे