मध्य प्रदेश: पहले 5वीं कक्षा की छात्रा के मुंह पर लगाया गया भूत जैसा मेकअप फिर जूते का माला पहनाकर करवाया गया परेड, महिला अधीक्षक निलंबित

By भाषा | Updated: December 7, 2022 13:14 IST2022-12-07T13:03:09+5:302022-12-07T13:14:19+5:30

मामले में बोलते हुए लड़की के पिता ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी बेटी दमजीपुरा में आदिवासी मामलों के विभाग द्वारा चलाए जा रहे छात्रावास में 5वीं कक्षा की छात्रा है और जब वह उससे मिलने पहुंचे तब उसने उन्हें इस घटना की जानकारी दी है।

mp betul class 5 girl punished with black makeup paraded with shoes garland female superintendent suspended | मध्य प्रदेश: पहले 5वीं कक्षा की छात्रा के मुंह पर लगाया गया भूत जैसा मेकअप फिर जूते का माला पहनाकर करवाया गया परेड, महिला अधीक्षक निलंबित

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश में एक 5वीं कक्षा की छात्रा को जूतों माला पहनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसका पहले भूतों जैसा मेकअप किया गया फिर उसे माला पहनाकर घूमाया गया है। ऐसे में पीड़ित लड़की का कहना है कि वह दोबारा छात्रावास जाना नहीं चाहती है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पैसे चुराने के संदेह में एक छात्रावास अधीक्षक ने पांचवी कक्षा की छात्रा को कथित तौर पर जूतों की की माला पहनाकर छात्रावास में घुमाया जिसके बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। 

आपको बता दें कि घटना पिछले सप्ताह दमजीपुरा गांव के सरकारी आदिवासी बालिका छात्रावास की है। इसकी शिकायत करने लड़की के परिजन मंगलवार को जिलाधिकारी अमनवीर सिंह बैंस के कार्यालय पहुंचे थे। 

छात्रावास की महिला अधीक्षक को हटाया गया पद से

शिकायत पर बैंस ने कहा कि उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आदिवासी मामलों के विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि छात्रावास की महिला अधीक्षक को पद से हटा दिया गया है। 

लड़की के पिता ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी बेटी दमजीपुरा में आदिवासी मामलों के विभाग द्वारा चलाए जा रहे छात्रावास में 5वीं कक्षा की छात्रा है और जब वह उससे मिलने पहुंचे तब उसने उन्हें घटना की जानकारी दी है। 

लड़की के पिता का क्या है आरोप

लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के चेहरे पर भूत जैसा दिखने वाला मेकअप किया गया और अधीक्षक ने दूसरी लड़की के 400 रुपए चोरी करने के आरोप में उसे जूतों की माला पहनाकर छात्रावास परिसर में घुमाया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद उनकी बेटी छात्रावास में रहने को तैयार नहीं है। 

मामले के दिए गए है जांच के आदेश

इस पर बोलते हुए आदिवासी मामलों के विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा जैन ने बताया कि शिकायत के बाद छात्रावास अधीक्षक को पद से हटा दिया गया है। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं और इसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: mp betul class 5 girl punished with black makeup paraded with shoes garland female superintendent suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे