मोतिहारीः भाई अमन कुमार ने बहन और प्रेमी विकास कुमार को आपत्तिजनक हालत में देखा?, लोहे मूसल से सर पर वार कर हत्या

By एस पी सिन्हा | Updated: April 11, 2025 16:25 IST2025-04-11T16:23:15+5:302025-04-11T16:25:58+5:30

Motihari: चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव में प्रेमिका के घर में प्रेमी के साथ देर रात्रि देखकर प्रेमिका के भाई ने हथौड़ा से कूचकर दोनों की हत्या कर दिया।

Motihari Brother Aman Kumar saw sister and her lover Vikas Kumar sex objectionable condition killed hitting head iron pestle bihar police | मोतिहारीः भाई अमन कुमार ने बहन और प्रेमी विकास कुमार को आपत्तिजनक हालत में देखा?, लोहे मूसल से सर पर वार कर हत्या

सांकेतिक फोटो

Highlightsएक प्रेमी जोडे को तालिबानी सजा दी गई है।प्रेमिका के घर में आपत्तिजनक हालत में मौजूद था।रात में करीब 11 बजे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया।

Motihari:बिहार के मोतिहारी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी जोडे को तालिबानी सजा दी गई है। दरअसल, एक युवक को एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद परिजनों ने युवक और युवती दोनों को मौत के घाट उतार दिया। घटना केसरिया थाने के तिरलोकवा गांव की बताई जा रही है। इसमें लड़की के भाई अमन कुमार ने अपनी बहन और उसके प्रेमी विकास कुमार की लोहे के मूसल से सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। बताया जाता है कि मृतक विकास कुमार अपने प्रेमिका के घर में आपत्तिजनक हालत में मौजूद था।

तभी प्रेमिका का भाई अमन कुमार की नजर पड़ी और अमन कुमार ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी है। रात करीब दस बजे मृतक विकास के नंबर पर एक कॉल आया था, जिसके बाद वो अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर पर गया था। रात में करीब 11 बजे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया।

करीब 12 बजे रात में मौके पर पहुंची केसरिया थाना ने घटना को अंजाम देने वाला भाई को गिरफ्तार कर लिया। मृतक युवती अजय साह की बेटी थी, जबकि युवक विकास कुमार उसी गांव का निवासी था। प्रेमी प्रेमिका की हत्या की घटना सुनकर गांव में सनसनी फैल गई।

चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव में प्रेमिका के घर में प्रेमी के साथ देर रात्रि देखकर प्रेमिका के भाई ने हथौड़ा से कूचकर दोनों की हत्या कर दिया। हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर अग्रतर करवाई में जुट गई है।

Web Title: Motihari Brother Aman Kumar saw sister and her lover Vikas Kumar sex objectionable condition killed hitting head iron pestle bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे