मुरादाबाद में मोमबत्ती बनाने की फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग, लाखों का नुकसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 6, 2021 02:06 PM2021-06-06T14:06:22+5:302021-06-06T14:59:07+5:30

रविवार सुबह रामपुर रोड पर मोमबत्ती बनाने की एक फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Moradabad Fire breaks out factory Katghar area 6 fire tenders are at spot uttar pradesh | मुरादाबाद में मोमबत्ती बनाने की फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग, लाखों का नुकसान

रविवार को सुबह पौने नौ सूचना मिली कि फैक्ट्री में आग लग गई।

Highlightsआग बुझाने में दमकल की पांच गाड़ियां लगाई गई।दमकल अफसरों ने हादसे में हजारों का नुकसान होने की बात कही है।रामपुर रोड पर मयूर इंटरनेशनल नाम से एक मोमबत्ती बनाने की फैक्ट्री है।

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आज सुबह मोमबत्ती बनाने की फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस हादसे में लाखों का माल स्वाहा हो गया। 

 रविवार सुबह रामपुर रोड पर मोमबत्ती बनाने की एक फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने में दमकल की पांच गाड़ियां लगाई गई जिसके बाद आग बुझ पाई। दमकल अफसरों ने हादसे में हजारों का नुकसान होने की बात कही है।

रामपुर रोड पर मयूर इंटरनेशनल नाम से एक मोमबत्ती बनाने की फैक्ट्री है। रविवार को सुबह पौने नौ सूचना मिली कि फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलते ही बुद्ध विहार में रहने वाले फैक्ट्री स्वामी अभिषेक अग्रवाल और उनके पिता जेके अग्रवाल मौके पर पहुंचे। इधर, सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया।

सीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि मोमबत्ती की फैक्ट्री में आग से काफी नुकसान हुआ, नुकसान का सही अनुमान जांच के बाद ही लग पाएगा। आग बुझाने में तीन घंटे से अधिक का वक्त लग गया। फैक्ट्री बंद थी इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।

Web Title: Moradabad Fire breaks out factory Katghar area 6 fire tenders are at spot uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे