Mira Road Murder: बेरहम शौहर ने बीच सड़क पर बेगम को उतारा मौत के घाट, चाकू घोंप किया लहूलुहान; गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Updated: October 12, 2024 12:07 IST2024-10-12T12:06:03+5:302024-10-12T12:07:17+5:30

Mira Road Murder:पुलिस स्टेशन से निकलने के बाद, महिला स्पष्ट रूप से पास के एन.एच. हाई स्कूल में अपनी बड़ी बेटी से मिलने गई थी, जहाँ आरोपी ने उस पर हमला किया, चाकू मारा और चाकू से उसका गला काट दिया।

Mira Road Murder Ruthless husband killed his wife in the middle of the road stabbed her and left her bleeding arrested | Mira Road Murder: बेरहम शौहर ने बीच सड़क पर बेगम को उतारा मौत के घाट, चाकू घोंप किया लहूलुहान; गिरफ्तार

Mira Road Murder: बेरहम शौहर ने बीच सड़क पर बेगम को उतारा मौत के घाट, चाकू घोंप किया लहूलुहान; गिरफ्तार

Mira Road Murder: 'किसी व्यक्ति के भीतर अगर अपराधिक मंशा जन्म ले लेती है तो वह अपने रिश्तों का भी खून कर डालता है।' यह वाक्य महाराष्ट्र के मीरा रोड इलाके में घटी घटना पर एक दम सटीक बैठता है, जहां एक शौहर ने अपनी बेगम की बेरहमी से हत्या कर दी। रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर ने इलाके में सनसनी मचा दी है और हर कोई इस अपराध को लेकर सदमे में है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अपराध की घटना को कैद किया गया है। शुक्रवार, 11 अक्टूबर की दोपहर मीरा रोड के नया नगर पुलिस स्टेशन से निकलने के कुछ ही मिनटों बाद एक महिला की उसके पति ने दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी। मामले की जानकारी शनिवार, 12 अक्टूबर को पुलिस ने दी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि ठाणे जिले के एक 41 वर्षीय व्यक्ति को अपने बच्चों की कस्टडी को लेकर अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मीरा रोड के रहने वाले दंपति नदीम खान और उनकी पत्नी अमरीन (36) के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 2 और 10 साल है, और वे अपने बच्चों की कस्टडी को लेकर विवाद में फंस गए थे।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अमरीन नदीम खान के रूप में हुई है, जो अपने पति नदीम अहमद खान के साथ वैवाहिक विवाद में उलझी हुई थी। अलग-थलग रहने वाले दंपति के बीच विवाद घरेलू हिंसा और अपने दो साल के बेटे की कस्टडी को लेकर था। विवाद के बारे में अमरीन जो अपने पति से अलग रह रही थी, ने गार्जियन एंड वार्ड्स एक्ट, 1980 की संबंधित धाराओं के तहत जिला सत्र न्यायालय, ठाणे में अपने नाबालिग बेटे की कस्टडी के लिए प्राकृतिक अभिभावक के रूप में आवेदन किया था।

Web Title: Mira Road Murder Ruthless husband killed his wife in the middle of the road stabbed her and left her bleeding arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे