NEET Aspirant Raped: नाबालिग नीट छात्रा के साथ 6 महीनों तक किया रेप, दो कोचिंग टीचरों ने बनाया हवस का शिकार; गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Updated: November 10, 2024 07:18 IST2024-11-10T07:17:20+5:302024-11-10T07:18:51+5:30

NEET Aspirant Raped: दिसंबर 2022 से छह महीने तक कानपुर में एक NEET अभ्यर्थी को कथित तौर पर दो शिक्षकों ने बंधक बनाकर रखा और उसके साथ बलात्कार किया। उसने इसी तरह के एक मामले के बारे में सुनने के बाद दुर्व्यवहार की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दर्ज करनी पड़ी।

Minor NEET Aspirant Raped 6 months two coaching teachers arrested in kanpur up | NEET Aspirant Raped: नाबालिग नीट छात्रा के साथ 6 महीनों तक किया रेप, दो कोचिंग टीचरों ने बनाया हवस का शिकार; गिरफ्तार

NEET Aspirant Raped: नाबालिग नीट छात्रा के साथ 6 महीनों तक किया रेप, दो कोचिंग टीचरों ने बनाया हवस का शिकार; गिरफ्तार

NEET Aspirant Raped: उत्तर प्रदेश के कानपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां शिक्षक और छात्र के पवित्र रिश्ते पर गहरा दांग लगा है। क्योंकि, शिक्षित करने वाले टीचर ने ही अपनी छात्रा का यौ शोषण किया है। जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने, दरअसल, फतेहपुर जिले की एक छात्रा जो NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए शहर में आई थी, ने आरोप लगाया है कि उसे उसके दो शिक्षकों ने छह महीने की अवधि में बंधक बनाकर रखा और बार-बार बलात्कार किया।

पुलिस को 8 नवंबर को छात्रा द्वारा अपनी आपबीती बताने के बाद मामला दर्ज किया गया।

क्या है पूरा मामला?

सहायक पुलिस आयुक्त (कल्याणपुर) अभिषेक पांडे के अनुसार, छात्रा की परेशानी दिसंबर 2022 में शुरू हुई जब उसे उसके जीव विज्ञान के शिक्षक साहिल सिद्दीकी ने कल्याणपुर के मकड़ी-खेड़ा इलाके में एक दोस्त के फ्लैट में नए साल के जश्न में आमंत्रित किया। उसने बताया कि जीव विज्ञान के शिक्षक ने उसे बताया था कि वहां अन्य छात्र भी होंगे। लेकिन, पहुंचने पर उसने वहां केवल सिद्दीकी को पाया। कथित तौर पर, उसने उसके पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ बलात्कार किया और इस कृत्य को वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया।

इस घटना के बाद, सिद्दीकी ने कथित तौर पर उसे छह महीने से अधिक समय तक अपने फ्लैट में बंधक बनाकर रखा, इस दौरान उसने उसका यौन शोषण करना जारी रखा और मुंह खोलने पर वीडियो जारी करने की धमकी दी। 
शिकायत में उसी कोचिंग संस्थान के रसायन विज्ञान के शिक्षक विकास पोरवाल को भी शामिल किया गया है, जिस पर कई महीनों बाद छात्रा के साथ बलात्कार करने का आरोप है। 

पीड़िता ने कहा कि खुद और अपने परिवार के लिए नतीजों के डर से उसने शुरू में पुलिस की सहायता लेने से परहेज किया। हालाँकि, उसने यह कदम उठाने का मन तब बनाया जब उसे पिछले महीने सिद्दीकी द्वारा एक अन्य कोचिंग छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का वीडियो दिखा। 

सिद्दीकी और पोरवाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसमें बलात्कार (एक ही महिला के साथ बार-बार), गलत तरीके से बंधक बनाना और आपराधिक धमकी शामिल है। उन पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत भी आरोप लगाए गए हैं। गौरतलब है कि इस वारदात के समय छात्रा की उम्र 17 साल थी। 

Web Title: Minor NEET Aspirant Raped 6 months two coaching teachers arrested in kanpur up

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे