नाबालिग लड़के के साथ मारपीट, वायरल वीडियो मामले में डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जानें मामला

By नितिन गुप्ता | Updated: September 4, 2021 15:12 IST2021-09-04T15:11:56+5:302021-09-04T15:12:51+5:30

भौंरासा टोल टैक्सः सोनकच्छ एसडीओपी प्रशान्त सिंह सेंगर ने बताया कि नाबालिग लड़के और लड़की के यूपी बलिया से भागकर आने की सूचना मिली थी।

Minor boy assaulted case filed against one and a half dozen people viral video case devas madhya pradesh | नाबालिग लड़के के साथ मारपीट, वायरल वीडियो मामले में डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जानें मामला

कार से पीछा कर रहे करीब 20 लोग भी आ गए और पुलिस की उपस्थिति में लड़के के साथ मारपीट करने लगे।

Highlightsस्थानीय पुलिस को दोनों को पुलिस अभिरक्षा में लेने के लिए कहा गया था। पुलिस टीम ने टोल टैक्स पर बसों को रोककर चेकिंग शुरू की थी।यूपी से अहमदाबाद के लिए जाने वाली बस की चेकिंग के दौरान दोनों नाबालिग मिल गए।

देवासः देवास भोपाल रोड पर जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर दूर भौंरासा टोल टैक्स पर पिछले दिनों एक नाबालिग लड़के के साथ मारपीट के वायरल वीडियो के मामले में भौंरासा थाने में करीब डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है। वीडियो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। सोनकच्छ एसडीओपी प्रशान्त सिंह सेंगर ने बताया कि नाबालिग लड़के और लड़की के यूपी बलिया से भागकर आने की सूचना मिली थी। स्थानीय पुलिस को दोनों को पुलिस अभिरक्षा में लेने के लिए कहा गया था। जिस पर पुलिस टीम ने टोल टैक्स पर बसों को रोककर चेकिंग शुरू की थी।

यूपी से अहमदाबाद के लिए जाने वाली बस की चेकिंग के दौरान दोनों नाबालिग मिल गए। उन्हें बस से उतारा गया। इस बीच उनका कार से पीछा कर रहे करीब 20 लोग भी आ गए और पुलिस की उपस्थिति में लड़के के साथ मारपीट करने लगे। पुलिस टीम ने भीड़ से लड़के को लेकर औद्योगिक थाने भेजा।

साथ ही लड़की को महिला थाने भिजवाया गया। इस बीच बच्चों का पीछा करते हुए यूपी पुलिस की टीम भी स्वजनों के साथ इंदौर आ रही थी। बाद में दोंनो बच्चों के परिजन up पुलिस की अभिरक्षा में दोनो को ले गए। लड़के के साथ आरोपितों के द्वारा मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था।

वायरल वीडियो के आधार पर भौरासा पुलिस थाने में 4 नामजद आरोपियों सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 353, 147, 323 औऱ 294 में मुकदमा दर्ज किया गया है।  फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के द्वारा आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Web Title: Minor boy assaulted case filed against one and a half dozen people viral video case devas madhya pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे