कर्नाटक: बच्चा चोरी के शक में लोगों ने पिता को ही पीट किया अधमरा, पुलिस ने बचाई जान

By भारती द्विवेदी | Published: July 7, 2018 11:29 PM2018-07-07T23:29:39+5:302018-07-07T23:29:39+5:30

खालिद ये दावा करता रहा है कि वो बच्चे का पिता है लेकिन लोगों ने उसकी नहीं सुनी क्योंकि वो नशे में था।

men thrashed by mob in Karnataka for lifting child | कर्नाटक: बच्चा चोरी के शक में लोगों ने पिता को ही पीट किया अधमरा, पुलिस ने बचाई जान

कर्नाटक: बच्चा चोरी के शक में लोगों ने पिता को ही पीट किया अधमरा, पुलिस ने बचाई जान

नई दिल्ली, 7 जुलाई: देश के अलग-अलग हिस्सों में बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैल रही है। इस अफवाह की वजह से लोग बिना जान-सुने कानून अपने हाथ में ले रहे हैं। कई जगहों पर इस एक अफवाह की वजह से लोग मॉब लिंचिंग का शिकार हुए हैं और जान से हाथ धोना पड़ा है। ऐसा ही कुछ हुआ है मेंगलुरू में। वहां पर भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में 30 साल के खालिद नाम के युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है। 

खबर के अनुसार खालिद दो साल के बच्चे के साथ ऑटो में सफर कर रहा था। किसी बात खालिद ने बच्चे को डांट और मारा, जिसकी वजह से बच्चा जोर-जोर से रो रोने लगा। पास गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों को खालिद के ऊपर बच्चा चोरी का शक हुआ, जिसके बाद वो दोनों ही ऑटो का पीछा करने लगे। खालिद बच्चे को लेकर एक रेस्टोरेंट में चाय पीने के लिए रूका, तब दोनों युवक ने पहले उससे पूछताछ की। लेकिन जब खालिद ने जवाब उनके मन मुताबिक नहीं दिया फिर बच्चा चोर कहकर दोनों उस पीटने लगे। बच्चा चोर का हल्ला सुन धीरे-धीरे भीड़ इकट्ठा हो गई और खालिद को पीटने लगी। खालिद ये दावा करता रहा है कि वो बच्चे का पिता है लेकिन लोगों ने उसकी नहीं सुनी क्योंकि वो नशे में था।

घटनास्थल से किसी शख्स ने फोन करके पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच खालिद को बचाया और थाने ले गई। पूछताछ के दौरान खालिद ने बताया कि वो बच्चा उसका है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि के लिए खालिद की बीवी को थाने बुलाया। यकीन होने के बाद उसे जाने दिया। पुलिस के मुताबिक, मॉब लिंचिंग की घटना के बाद भी खालिद किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना नहीं चाहता था, इसलिए इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: men thrashed by mob in Karnataka for lifting child

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे