मेरठः मेहनताना मांगने पर राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या की, शव पेड़ से लटकाया, पूर्व प्रधान विजयपाल ने मकान निर्माण का ठेका दिया था और ढाई लाख रुपये बकाया था...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 26, 2023 12:30 IST2023-10-26T12:30:00+5:302023-10-26T12:30:49+5:30
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) कमलेश बहादुर ने बताया कि इचौली थाना क्षेत्र के साधारणपुर गांव के निवासी राजमिस्त्री इंदुशेखर को परीक्षितगढ़ के धनपुरा गांव के पूर्व प्रधान विजयपाल ने करीब दो महीने पहले अपने मकान के निर्माण का ठेका दिया था।

सांकेतिक फोटो
मेरठः मेरठ जिले में कथित रूप से मेहनताना मांगने पर एक राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर उसका शव पेड़ से लटका दिया गया। मामले में पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में ले लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) कमलेश बहादुर ने बताया कि इचौली थाना क्षेत्र के साधारणपुर गांव के निवासी राजमिस्त्री इंदुशेखर को परीक्षितगढ़ के धनपुरा गांव के पूर्व प्रधान विजयपाल ने करीब दो महीने पहले अपने मकान के निर्माण का ठेका दिया था। इस दौरान विजयपाल पर इंदुशेखर के करीब ढाई लाख रुपये बकाया हो गये थे, जिन्हें वह पिछले कई दिनों से विजयपाल से मांग रहा था।
उन्होंने बताया कि इंदुशेखर बुधवार को एक बार फिर अपना बकाया मांगने के लिये विजयपाल के घर गया था। आरोप है कि विजयपाल ने बहाने से इंदुशेखर को खेत ले जाकर उसे दो गोलियां मारीं और उसके शव को पेड़ से लटका कर भाग गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंदुशेखर के दूसरे साथी सुमित ने जब विजयपाल को फोन किया तो उसने हत्या करने की बात कुबूल की। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस ने एक अभियुक्त को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।