मेरठः मनीष प्रजापति घर में मना रहा था जन्मदिन, बाइक सवार दो युवकों ने गोलियों से भून डाला?, वर्चस्व को लेकर विवाद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 24, 2025 14:06 IST2025-03-24T14:06:12+5:302025-03-24T14:06:56+5:30

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने रविवार रात हुई घटना की जानकारी देते हुए आज बताया कि गोकुलपुर गांव के निवासी मनीष को उसके गांव के ही दो युवकों ने गोली मार दी।

Meerut Manish Prajapati celebrating his birthday at home two bike riding youths shot him dead Dispute over dominance up police | मेरठः मनीष प्रजापति घर में मना रहा था जन्मदिन, बाइक सवार दो युवकों ने गोलियों से भून डाला?, वर्चस्व को लेकर विवाद

सांकेतिक फोटो

Highlightsविवाद होने के बाद मनीष को गोली मार दी और फरार हो गए।मनीष को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।आरोपियों की तलाश की जा रही है और मनीष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मेरठः मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में वर्चस्व को लेकर विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृत युवक की पहचान भावनपुर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव के निवासी मनीष प्रजापति (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिवार के लोगों के हवाले से बताया कि मनीष रविवार रात घर पर परिवार के सदस्यों के साथ अपने जन्मदिन की तैयारी कर रहा था, तभी बाइक सवार युवक घर के बाहर पहुंचे। उन्होंने बातचीत के दौरान विवाद होने के बाद मनीष को गोली मार दी और फरार हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने रविवार रात हुई घटना की जानकारी देते हुए आज बताया कि गोकुलपुर गांव के निवासी मनीष को उसके गांव के ही दो युवकों ने गोली मार दी। मिश्रा ने बताया कि मनीष को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्तों के खिलाफ थाना भावनपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और मनीष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

थाना भावनपुर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कुलदीप सिंह के अनुसार, मृतक और हमलावर पक्ष के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही और दो माह पूर्व भी उनके बीच झगड़ा हुआ था। इस मामले में मनीष हत्या के प्रयास के आरोप में जेल भी गया था, और जमानत पर रिहा हुआ था। उन्होंने बताया कि मनीष की हत्या के मामले में परिवार के लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन युवकों को नामजद किया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Web Title: Meerut Manish Prajapati celebrating his birthday at home two bike riding youths shot him dead Dispute over dominance up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे