Meerut News: मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों में झड़प, 5 घायल, 8 गिरफ्तार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 17, 2025 11:22 IST2025-09-17T11:20:54+5:302025-09-17T11:22:57+5:30
Meerut News: मेरठ के सरधना के सलावा गाँव में एक सभा के दौरान हुए विवाद के बाद दो समुदायों के युवक आपस में भिड़ गए।

Meerut News: मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों में झड़प, 5 घायल, 8 गिरफ्तार
Meerut News: मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के सलावा गांव में मंगलवार देर रात मछली पकड़ने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया और दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताड़ा समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। एसएसपी डॉक्टर ताड़ा ने बुधवार को सुबह बताया कि झगड़ा मछली पकड़ने के दौरान हुआ और एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के लोगों की पिटाई की, जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है। ताड़ा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके अनुसार, गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब नौ बजे गांव के बाहर नाले के पास हुई जहां एक समुदाय के कुछ युवक मछली पकड़ रहे थे।
मेरठ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 17, 2025
➡अड्डेबाजी में बहस के बाद भिड़े दो समुदायों के युवा
➡जमकर लाठी, डंडे चले, दोनों ओर से 8 गंभीर घायल
➡सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
➡झगड़े के बाद तनाव को देखते हुए भारी फोर्स तैनात
➡सरधना के सलावा गांव में दो समुदायों के बीच संघर्ष.#Meerut@meerutpolicepic.twitter.com/SEyNtEeXbt
इसी दौरान दूसरे समुदाय के युवकों ने वहां पहुंच कर मछली पकड़ने का विरोध किया। मामूली तकरार ने जल्द ही गाली-गलौज और हिंसक संघर्ष का रूप ले लिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
उनके अनुसार, दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल गांव में शांति है, लेकिन पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है।