मथुराः सड़क पर मौजूद गड्ढे से बचने की कोशिश, पति स्कूटी पर नियंत्रण खोया, पीछे बैठी पत्नी गिरी?, सिर पर चढ़ा बस का पहिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 31, 2025 15:39 IST2025-03-31T15:38:21+5:302025-03-31T15:39:58+5:30

Mathura: गोविंद नगर थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने सोमवार को बताया कि वृंदावन गेट निवासी महेश पाल सिंह रविवार को अपनी पत्नी साधना (36) और बेटी हर्षिता के साथ स्कूटी से लक्ष्मीनगर स्थित अपना नया मकान देखने गया था।

Mathura trying avoid pothole road husband lost control scooter wife sitting behind fell down wheel bus ran over her head | मथुराः सड़क पर मौजूद गड्ढे से बचने की कोशिश, पति स्कूटी पर नियंत्रण खोया, पीछे बैठी पत्नी गिरी?, सिर पर चढ़ा बस का पहिया

सांकेतिक फोटो

Highlightsबगल से गुजर रही एक निजी बस के पिछले पहिये से उसका सिर कुचल गया। हादसे में साधना की मौके पर ही मौत हो गई।शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Mathura:उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास सड़क पर मौजूद गड्ढे से बचने की कोशिश में एक व्यक्ति ने अपनी स्कूटी पर नियंत्रण खो दिया, जिससे पीछे बैठी उसकी पत्नी नीचे गिर गई और पास से गुजर रही एक बस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोविंद नगर थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने सोमवार को बताया कि वृंदावन गेट निवासी महेश पाल सिंह रविवार को अपनी पत्नी साधना (36) और बेटी हर्षिता के साथ स्कूटी से लक्ष्मीनगर स्थित अपना नया मकान देखने गया था।

सिंह के मुताबिक, वापसी के दौरान श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास सड़क पर मौजूद गड्ढे से बचने की कोशिश में सिंह की स्कूटी अनियंत्रित हो गई, जिससे पीछे बैठी साधना सड़क पर गिर पड़ी और उसी समय बगल से गुजर रही एक निजी बस के पिछले पहिये से उसका सिर कुचल गया।

उन्होंने बताया कि हादसे में साधना की मौके पर ही मौत हो गई। सिंह के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया और उसके वाहन को जब्त कर थाने भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Web Title: Mathura trying avoid pothole road husband lost control scooter wife sitting behind fell down wheel bus ran over her head

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे