2 गेस्टहाउस में छापेमारी, 5 महिला और ग्राहक मौजूद, गिरोह का भंडाफोड़ और अवैध-अनैतिक कार्यों में लिप्त 15 युवतियों को मुक्त कराया, होटल मालिक भागा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 5, 2025 11:40 IST2025-09-05T11:39:47+5:302025-09-05T11:40:25+5:30

Mathura Police: कोतवाली थाना क्षेत्र के सोंख रोड स्थित एक गेस्टहाउस में छापेमारी के दौरान पांच महिलाएं और एक ग्राहक मौजूद थे।

Mathura Police Prostitution 2 guest houses gang busted 15 girls involved illegal sex racket immoral activities rescued uttar pradesh police | 2 गेस्टहाउस में छापेमारी, 5 महिला और ग्राहक मौजूद, गिरोह का भंडाफोड़ और अवैध-अनैतिक कार्यों में लिप्त 15 युवतियों को मुक्त कराया, होटल मालिक भागा

सांकेतिक फोटो

Highlightsलाभ के लिए अवैध और अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।गेस्टहाउस संचालक दीपक खंडेलवाल को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

Mathura: मथुरा में पुलिस ने शहर के दो गेस्टहाउस में कथित देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया और कई महिलाओं को बचाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ये छापे बृहस्पतिवार शाम को कोतवाली और हाईवे थाना क्षेत्रों में की गई। पुलिस उपाधीक्षक आशना चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों ऐसे ही दो अतिथि गृहों से अवैध एवं अनैतिक कार्यों में लिप्त 15 युवतियों को मुक्त कराया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस उन गेस्टहाउस की पहचान करने का प्रयास कर रही है जहां त्वरित लाभ के लिए अवैध और अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।’’

चौधरी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सोंख रोड स्थित एक गेस्टहाउस में छापेमारी के दौरान पांच महिलाएं और एक ग्राहक मौजूद थे। गेस्टहाउस संचालक दीपक खंडेलवाल को भी हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार हाईवे थाना क्षेत्र में एक होटल से छह युवतियों को बचाया गया लेकिन छापे के दौरान होटल मालिक और ग्राहक भाग निकले, मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

Web Title: Mathura Police Prostitution 2 guest houses gang busted 15 girls involved illegal sex racket immoral activities rescued uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे