तेलंगाना: 40 वर्षीय विवाहित व्यक्ति ने कक्षा 8वीं की छात्रा से किया 'विवाह'

By रुस्तम राणा | Updated: July 31, 2025 17:01 IST2025-07-31T17:01:42+5:302025-07-31T17:01:51+5:30

पुलिस को सौंपी गई तस्वीरों में आठवीं कक्षा की छात्रा एक माला पकड़े हुए 40 वर्षीय व्यक्ति के सामने खड़ी दिखाई दे रही है। उनके साथ एक महिला, जिसके उस व्यक्ति की पत्नी होने का संदेह है, और पुजारी भी खड़े हैं।

Married Telangana Man, 40, 'Marries' Class 8 Student In Telangana | तेलंगाना: 40 वर्षीय विवाहित व्यक्ति ने कक्षा 8वीं की छात्रा से किया 'विवाह'

तेलंगाना: 40 वर्षीय विवाहित व्यक्ति ने कक्षा 8वीं की छात्रा से किया 'विवाह'

हैदराबाद:तेलंगाना में एक 13 वर्षीय लड़की की शादी 40 वर्षीय व्यक्ति से कर दी गई, जिसकी कार्यकर्ताओं और अभिभावकों ने व्यापक निंदा की है। जिस स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा पढ़ती है, उसके एक शिक्षक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने उस व्यक्ति, उसकी पत्नी, उस अवैध कृत्य के स्थल पर अनुष्ठान कराने वाले पुजारी और हैदराबाद से 55 किलोमीटर दूर नंदीगामा में 'विवाह' के आयोजन में मदद करने वाले मध्यस्थ पर आरोप लगाए हैं।

पुलिस को सौंपी गई तस्वीरों में आठवीं कक्षा की छात्रा एक माला पकड़े हुए 40 वर्षीय व्यक्ति के सामने खड़ी दिखाई दे रही है। उनके साथ एक महिला, जिसके उस व्यक्ति की पत्नी होने का संदेह है, और पुजारी भी खड़े हैं। भारत में बाल विवाह बच्चों के खिलाफ होने वाले सबसे गंभीर अपराधों में से एक है। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसे जड़ से खत्म करने के लिए एक कानून - बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 - के बावजूद कुछ राज्यों में यह प्रचलित है।

बाल विवाह से बचपन खत्म हो जाता है और बच्चों को हिंसा, शोषण और दुर्व्यवहार का ख़तरा बढ़ जाता है। इससे उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के अधिकारों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। असम उन राज्यों में से एक है जहाँ बाल विवाह उन्मूलन अभियान बेहद सफल रहा है। इंडिया चाइल्ड प्रोटेक्शन की जुलाई 2024 की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2021-22 और 2023-24 के बीच असम के 20 ज़िलों में बाल विवाह के मामलों में 81 प्रतिशत की भारी कमी आई है।

Web Title: Married Telangana Man, 40, 'Marries' Class 8 Student In Telangana

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे