Mangaluru: रिजॉर्ट ‘वाजको’ के स्विमिंग पूल में तीन युवतियां निशिता एम डी, पार्वती एस और कीर्तना एन डूब गईं?, मैसूरु की रहने वाली थीं मृतका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 18, 2024 13:49 IST2024-11-18T10:30:42+5:302024-11-18T13:49:21+5:30

Mangaluru: निशिता तैरना नहीं जानने के बावजूद स्विमिंग पूल में उतर गई और जब वह डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए पार्वती ने भी पूल में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सकी।

Mangaluru 3 girls Nishita MD 21, Parvati S 20 and Keerthana N 21 years drowned swimming pool Resort VAZCO deceased resident Mysuru | Mangaluru: रिजॉर्ट ‘वाजको’ के स्विमिंग पूल में तीन युवतियां निशिता एम डी, पार्वती एस और कीर्तना एन डूब गईं?, मैसूरु की रहने वाली थीं मृतका

सांकेतिक फोटो

Highlightsफुटेज में पूल के आसपास कोई भी दिखाई नहीं दे रहा था।ड्यूटी पर कोई बचावकर्मी भी मौजूद नहीं था। जीवन रक्षक उपकरण, लाइफगार्ड, गहराई का उल्लेख आदि।

Mangaluru: कर्नाटक के मंगलुरु में एक रिजॉर्ट के स्वीमिंग पूल में इंजीनियरिंग की तीन छात्राओं की डूबने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को रिजॉर्ट के मालिक और उसके प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि इंजीनियरिंग की तीनों छात्राएं 16 नवंबर को मंगलुरु पहुंची थीं और तीनों उल्लाल थाना क्षेत्र के सोमेश्वर गांव में समुद्र तट पर स्थित वज्को रिजॉर्ट में ठहरी थीं। उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह लगभग 10 बजे उनमें से एक छात्रा स्वीमिंग पूल में नहाने गई, लेकिन उसकी गहराई का अंदाजा नहीं लगने और तैरना नहीं जानने के कारण वह पानी में डूबने लगी।

अपनी दोस्त को डूबते देख दूसरी छात्रा उसे बचाने के लिए पानी में कूदी लेकिन वह भी डूबने लगी, जिसके बाद उन दोनों को बचाने की कोशिश में तीसरी छात्रा भी स्वीमिंग पूल में कूद गयी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि हादसे में तीनों छात्राओं की मौत हो गई। तीनों मैसूरु की रहने वाली थीं।

उन्होंने बताया कि घटना के समय कोई प्रशिक्षक या ‘लाइफ गार्ड’ वहां मौजूद नहीं था और रिजॉर्ट के कर्मचारियों को जब तक घटना की जानकारी मिलती तब तक तीनों छात्राओं की मौत हो चुकी थी। अग्रवाल ने बताया कि तीनों ही छात्राओं को तैरना नहीं आता था और स्वीमिंग पूल में उतरने से पहले उन्होंने वहां अपना मोबाइल फोन रिकॉर्डिंग के लिए रखा था जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में लापरवाही और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया और आज रिजॉर्ट के मालिक मनोहर और प्रबंधक भरत को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही रिजॉर्ट के ‘ट्रेड लाइसेंस’ को रद्द कर उसे ‘बंद’ कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि तीनों छात्राओं के शव सोमवार को परिजनों को सौंप दिए गए।

छात्राओं की पहचान कीर्तिना एन (21), निशिता एम डी (21) और पार्वती एस (20) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, तीनों युवतियां मैसूरु की रहने वाली थीं। पुलिस ने बताया कि युवतियां 16 नवंबर को समुद्र तट के पास रिजॉर्ट ‘वाजको’ में ठहरने आई थीं।

पुलिस के मुताबिक, बताया जा रहा है कि निशिता तैरना नहीं जानने के बावजूद स्विमिंग पूल में उतर गई और जब वह डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए पार्वती ने भी पूल में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सकी। पुलिस ने बताया कि बाद में कीर्तना ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही वे सभी डूब गईं और उनकी मौत हो गई।

Web Title: Mangaluru 3 girls Nishita MD 21, Parvati S 20 and Keerthana N 21 years drowned swimming pool Resort VAZCO deceased resident Mysuru

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे