अमृतसर, 30 मार्च। खुफिया एजेंसी ने अमृतसर से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक जासूस को गिरफ्तार किया है। खुफिया एजेंसी और अमृतसर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के बाद इस जासूस को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस और सेना की टीम ने गुरूवार को अमृतसर के चाटीविंड से पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के जासूस धर दबोचा। उसके पास से सेना की गतिविधियों से जुड़े दस्तावेज, सेना प्रतिष्ठान के फोटो, नक्शे, सेना की आक्रामक रणनीतियों सहित कई अहम जानकारी मिली हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जासूस की पहचान मोगा जिले के गांव डालेके के रवि कुमार के रूप में की गई है। आरोपी ने बताया कि उसे आईएसआई ने फेसबुक के जरिए करीब 7 महीने पहले संपर्क किया था और उसके बाद वह आईएसआई में शामिल हुआ।
खबर यह है भी है कि बीती 20 फरवरी को आईएसआई उसे दुबई भी भेज चुकी है, जहां उसे आईएसआई के काम के बारे में बताया गया था और दुबई के रास्ते ही उसे पैसे भेजे जा रहे थे। भारतीय खुफिया एजेंसी को पूछताछ के दौरान पता चला है कि पाकिस्तान आईएसआई की मदद से दुबई में बैठकर बड़ी संख्या में फेसबुक के फर्जी अकाउंट के माध्यम से भारतीय युवाओं को फंसा रहा है।