नोएडाः ओला कैब के अंदर मिला युवक का शव, हत्या कर सीट के नीचे दबाया

By भाषा | Updated: April 19, 2018 17:28 IST2018-04-19T17:28:14+5:302018-04-19T17:28:14+5:30

एसपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-39 पुलिस ने शव को कार से बाहर निकाला और उसे पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा।

man murdered in ola cab in noida | नोएडाः ओला कैब के अंदर मिला युवक का शव, हत्या कर सीट के नीचे दबाया

नोएडाः ओला कैब के अंदर मिला युवक का शव, हत्या कर सीट के नीचे दबाया

नोएडा, 19 अप्रैलः नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 108 के पास गुरुवार को सुबह एक ओला कैब में एक व्यक्ति का लहूलुहान शव मिलने से हड़कंप मच गया। नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि सेक्टर 108 के लोटस पनाश अपार्टमेंट के पास खड़ी एक ओला कैब के अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा है।

एसपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-39 पुलिस ने शव को कार से बाहर निकाला और उसे पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि कार लोकेंद्र नामक व्यक्ति की है। लोकेंद्र दो दिन पहले सूरजपुर से अपनी कार लेकर दिल्ली के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा था।

उन्होंने बताया कि शव की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति की हत्या दो दिन पहले हुई थी। आशंका है कि पुरानी रंजिश के चलते अज्ञात लोगों ने लोकेंद्र की हत्या कर उसका शव कार की सीट के नीचे दबा दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Web Title: man murdered in ola cab in noida

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे