शख्स ने 'रिश्तों' के संदेह में प्रेशर कुकर से की लिव-इन पार्टनर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 28, 2023 12:15 IST2023-08-28T12:10:36+5:302023-08-28T12:15:30+5:30
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक शख्स ने कथित तौर पर प्रेशर कुकर से अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी है।

शख्स ने 'रिश्तों' के संदेह में प्रेशर कुकर से की लिव-इन पार्टनर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी महिला मित्र की प्रेशर कुकर से पीट-पीटकर हत्या महज इस कारण से कर दी क्योंकि उसे शक था कि महिला का किसी और से भी सबंध है।
पुलिस ने आरोपी को जब गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि मृतका उसे धोखा दे रही थी, इस कारण उसने महिला की जान ले ली। हत्या की यह वारदात बेगुर के माइको लेआउट इलाके में हुई है। समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार केरल के तिरुवनंतपुरम का रहने वाली चौबीस साल की देवा केरल के कोल्लम के रहने वाले वैष्णव के साथ बीते पिछले दो वर्षों से किराए के अपार्टमेंट में रह रही थी।
पुलिस के मुताबिक, दोनों ने कॉलेज में एक साथ पढ़ाई की थी और सेल्स और मार्केटिंग सेक्टर में काम किया था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पड़ोसियों ने बताया है कि उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था लेकिन दोनों में से किसी ने कभी कोई पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी।
दक्षिण बेंगलुरु के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सीके बाबा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "आरोपी वैष्णव को मृतका देवा के बारे में रिश्तों को लेकर कुछ संदेह था और इसी कारण वो रविवार को लड़ाई कर रहे थे। विवाद इस कदर उग्र हो गया कि वैष्णव ने देवा के सिर पर कुकर से प्रहार किया और उस पर तब तक हमला करता रहा, जब तक कि वो मर नहीं गई।"
उन्होंने बताया कि घटना को आंजाम देने के बाद वैष्णव मौके से भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया। पुलिस ने देवा के कत्ल के आरोप में वैष्णव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सीके बाबा ने कहा, ''हमने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयोग किया कुकर पुलिस के पास में है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।''