अवैध संबंधों का शक होने पर पहले की पत्नी की चाकू से हत्या, फिर थाने पहुंचकर किया ये काम

By भाषा | Updated: April 6, 2020 15:33 IST2020-04-06T15:33:39+5:302020-04-06T15:33:39+5:30

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Man killed wife by knife in Azamgarh | अवैध संबंधों का शक होने पर पहले की पत्नी की चाकू से हत्या, फिर थाने पहुंचकर किया ये काम

इरशाद को शक था कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsव्यक्ति ने अवैध संबंधों का शक होने पर अपनी पत्नी की चाकू से प्रहार कर कथित रूप से हत्या कर दी।पड़ोसियों के मुताबिक रविवार रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था।

आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)। आजमगढ़ जिले के सरायमीर क्षेत्र में सोमवार को एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों का शक होने पर अपनी पत्नी की चाकू से प्रहार कर कथित रूप से हत्या कर दी और थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरायमीर थाना क्षेत्र के खंडवारी गांव निवासी इरशाद ने अपनी पत्नी आमीना (45) की चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। उसके बाद उसने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

उन्होंने बताया कि इरशाद को शक था कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध हैं। पड़ोसियों के मुताबिक रविवार रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। उसी नाराजगी में इरशाद ने सोमवार को अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर कथित रूप से मार डाला। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Web Title: Man killed wife by knife in Azamgarh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे