J&K: शख्स ने मां समेत 3 लोगों की डंडे से पीटकर की हत्या, 7 लोगों को किया घायल, जानें मामला

By भाषा | Updated: December 23, 2022 15:57 IST2022-12-23T15:51:09+5:302022-12-23T15:57:54+5:30

एक घायल व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि कई लोगों ने हमलावर को रोकने की कोशिश की लेकिन वे विफल रहे। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।

Man killed 3 people including mother with a stick in jammu kashmir injured 7 people | J&K: शख्स ने मां समेत 3 लोगों की डंडे से पीटकर की हत्या, 7 लोगों को किया घायल, जानें मामला

J&K: शख्स ने मां समेत 3 लोगों की डंडे से पीटकर की हत्या, 7 लोगों को किया घायल, जानें मामला

Highlightsआरोपी ने सुबह काम के लिए बाहर निकले लोगों को मारना शुरू कर दिया।हमले में उसकी मां समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम सात अन्य घायल हो गये। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि वह शराब का लती है। 

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को एक ‘‘मनोरोगी’’ ने कथित रूप से पीटकर अपनी मां एवं दो अन्य की हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के अश्मुकाम इलाके में जावेद अहमद ने कथित तौर पर एक डंडा उठाया और सुबह काम के लिए बाहर निकले लोगों को मारना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा कि इस हमले में उसकी मां समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम सात अन्य घायल हो गये। उनके अनुसार घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों की पहचान हफीजा, गुलाम नबी और मोहम्मद अमीन के रूप में की है।

अधिकारियों ने बताया कि एक घायल व्यक्ति की हालत गंभीर है और उसे यहां शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान भेजा गया है। एक घायल व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि कई लोगों ने हमलावर को रोकने की कोशिश की लेकिन वे विफल रहे। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि वह शराब का लती है। 

Web Title: Man killed 3 people including mother with a stick in jammu kashmir injured 7 people

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे