CRIME: प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बागपत की घटना, 1 आरोपी गिरफ्तार
By संदीप दाहिमा | Updated: April 30, 2025 20:01 IST2025-04-30T20:01:03+5:302025-04-30T20:01:10+5:30
उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के मुकीमपुरा गांव में प्रेम प्रसंग के एक मामले को लेकर हुए विवाद में 25 वर्षीय युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

CRIME: प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बागपत की घटना, 1 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के मुकीमपुरा गांव में प्रेम प्रसंग के एक मामले को लेकर हुए विवाद में 25 वर्षीय युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बताया कि मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर के अनिल (25) के रूप में हुई है। वह मंगलवार को अपने भाई के ससुराल मुकीमपुरा गांव आया हुआ था। रात में किसी विवाद के दौरान उस पर लकड़ी के डंडे से हमला किया गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अनिल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक राय ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर निखिल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बिनौली थाना प्रभारी शिवदत्त ने बताया कि मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
#baghpatpolice
— Baghpat Police (@baghpatpolice) April 30, 2025
थाना बिनौली के ग्राम मुकीमपुरा मे 01 युवक अनिल पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम इटावा थाना बुढाना जनपद मु0नगर अपने भाई की ससुराल आया था। किसी विवाद के चलते ग्राम मुकीमपुरा निवासी निखिल पुत्र अरविन्द ने उसके सिर पर डण्डा मार कर उसे घायल कर दिया। SP बागपत की बाइट-@Uppolicepic.twitter.com/suKjbEbYJF
बागपत- बिनौली थाना क्षेत्र के मुकीमपुर गांव में रिश्तेदारी में आए युवक की पीट पीटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया हैं। बताया जा रहा हैं कि म्रतक युवक अपनी भाभी की चचेरी बहन से प्यार करता था, और उसे शादी करने की जिद कर रहा था। म्रतक युवक की भाभी के मायके वालों उसकी पीट पीटकर… pic.twitter.com/AUZR3VQAma
— VIPIN SOLANKI (@Vipinsolanklive) April 30, 2025