CRIME: प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बागपत की घटना, 1 आरोपी गिरफ्तार

By संदीप दाहिमा | Updated: April 30, 2025 20:01 IST2025-04-30T20:01:03+5:302025-04-30T20:01:10+5:30

उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के मुकीमपुरा गांव में प्रेम प्रसंग के एक मामले को लेकर हुए विवाद में 25 वर्षीय युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Man Beaten to death in a love affair, incident in Baghpat, 1 accused arrested | CRIME: प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बागपत की घटना, 1 आरोपी गिरफ्तार

CRIME: प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बागपत की घटना, 1 आरोपी गिरफ्तार

HighlightsCRIME: प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बागपत की घटना, 1 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के मुकीमपुरा गांव में प्रेम प्रसंग के एक मामले को लेकर हुए विवाद में 25 वर्षीय युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बताया कि मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर के अनिल (25) के रूप में हुई है। वह मंगलवार को अपने भाई के ससुराल मुकीमपुरा गांव आया हुआ था। रात में किसी विवाद के दौरान उस पर लकड़ी के डंडे से हमला किया गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अनिल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक राय ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर निखिल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बिनौली थाना प्रभारी शिवदत्त ने बताया कि मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Web Title: Man Beaten to death in a love affair, incident in Baghpat, 1 accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे