75 वर्षीय महिला की हत्या व रेप के आरोप में शख्स हुआ गिरफ्तार, घटना के समय पशुशाला में सो रही थी महिला

By अनुराग आनंद | Updated: January 10, 2021 08:17 IST2021-01-10T08:11:18+5:302021-01-10T08:17:10+5:30

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक 75 वर्षीय महिला का बलात्कार करने और उसकी हत्या करने के आरोप में एक 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Man arrested for murder and rape of 75-year-old woman, woman sleeping in cattle shed at the time of incident | 75 वर्षीय महिला की हत्या व रेप के आरोप में शख्स हुआ गिरफ्तार, घटना के समय पशुशाला में सो रही थी महिला

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsइस मामले में पुलिस अधिकारियों ने आरोपी की पहचान मोदलपल्ले गांव के पास सुधाकर के रूप में की।आरोपी ने 75 वर्षीय महिला को गांव के बाहरी इलाके में बने पशुशाला में अकेले सोते हुए देखा।इसके बाद ही नशे में धुत शख्स ने इस घटना को अंजाम देकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की निर्मम गैंगरेप और हत्या को लेकर हो रहे हंगामा के बीच, आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से एक ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने 75 वर्षीय एक महिला के साथ बलात्कार किया और फिर गला दबाकर उसे मार डाला। महिला ने सोने के जेवर पहन रखे थे, जिसे आरोपी अपने साथ ही ले गया। 

पुलिस के अनुसार, पिछले सप्ताह मंगलवार को चित्तूर जिले के थावनमपल्ले तालुका के कोथपल्ली गांव के बाहरी इलाके में एक मवेशी शेड के पास से एक मृत महिला के शव को बरामद किया गया था। पोस्टमार्टम से पता चला कि उसकी बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। इसके बाद, आरोपियों को पकड़ने के लिए कई विशेष टीमों का गठन किया गया।

चित्तूर पुलिस ने आरोपी का पता लगा, उसे गिरफ्तार किया-

शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने आरोपी की पहचान मोदलपल्ले गांव के पास सुधाकर के रूप में की। बाद में पूछताछ में पता चला कि वह एक आदतन अपराधी है। टाइम्स नाऊ रिपोर्ट के अनुसार, उसके खिलाफ तवानमपल्ले पुलिस स्टेशन में कई अपराध के मामले दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, पिछले हफ्ते, आरोपी ने 75 वर्षीय महिला को गांव के बाहरी इलाके में बने पशुशाला में अकेले सोते हुए देखा। इसके बाद उसने सो रही वृद्ध महिला का यौन उत्पीड़न किया। जब महिला ने चिल्लाने की कोशिश की, तो उसने उसका गला घोंट दिया।

बाद में, वह बुजुर्ग पीड़िता के सोने के गहने को खोलकर साथ ले भागा। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 302 (हत्या) और 380 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया है।

इससे पहले बदायूं में क्रुरता पूर्व एक महिला की रेप के बाद हत्या की गई-

बता दें कि इससे पहले यूपी के बदायूं में, एक 50 वर्षीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को मंदिर के पुजारी और उसके दो सहयोगियों द्वारा कथित रूप से बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।

इस घटना ने 2012 के दिल्ली गैंगरेप और हत्या के मामले की तुलना की, जिसे निर्भया कांड भी कहा जाता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार, पैर में फ्रैक्चर, पसली टूटने, पसली टूटने और पीड़िता के निजी अंगों में गंभीर चोट लगने की पुष्टि हुई थी। इस घटना के बाद सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
 

Web Title: Man arrested for murder and rape of 75-year-old woman, woman sleeping in cattle shed at the time of incident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे