दिल्ली हाईकोर्ट का जज बताकर शख्स ने समयपुर थाने में धन उगाही की कोशिश की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2022 10:53 IST2022-12-17T10:47:08+5:302022-12-17T10:53:09+5:30

पुलिस के अनुसार, नरेंद्र कुमार अग्रवाल नाम के शख्श ने खुद को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कथित तौर पर पेश किया और उसने थाने का निरीक्षण कर पैसे ऐंठने की भी कोशिश की।

Man arres for tries to extort money from Samaypur police station as pretending judge | दिल्ली हाईकोर्ट का जज बताकर शख्स ने समयपुर थाने में धन उगाही की कोशिश की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली हाईकोर्ट का जज बताकर शख्स ने समयपुर थाने में धन उगाही की कोशिश की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Highlights  पुलिस ने बताया कि खुद को जज बताने वाले शख्स का नाम नरेंद्र कुमार अग्रवाल है।समयपुर बादली थाने में निरीक्षण कर पैसे ऐंठने की कोशिश की।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दिल्ली: बाहरी-उत्तर जिले के थाना समयपुर बादली के पुलिस ने एक फर्जी जज को गिरफ्तार किया है। समयपुर बादली पुलिस ने बताया कि शख्स खुद को दिल्ली उच्च न्यायालय का जज बताकर थाने अधिकारियों से पैसे ऐंठने की कोशिश की।

पुलिस के अनुसार, नरेंद्र कुमार अग्रवाल नाम के शख्श ने खुद को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कथित तौर पर पेश किया और उसने थाने का निरीक्षण कर पैसे ऐंठने की भी कोशिश की। पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है कि हाल ही में खुद को वित्त मंत्रालय का अधिकारी बताते हुए जाली सरकारी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने मेहताब आलम (33), सरताज खान (31), मोहम्मद जुनैद (29) और दीन मोहम्मद (27) की गिरफ्तारी के साथ लगभग 3,000 लोगों की ‘डेटा शीट’ का पता लगाने का भी दावा किया था, जो धोखाधड़ी के शिकार हो सकते थे। पुलिस ने कहा कि सभी आरोपी बीमा कंपनियों में काम कर चुके हैं।

Web Title: Man arres for tries to extort money from Samaypur police station as pretending judge

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे