मल्लेपल्लीः गांव में खेलते समय तालाब में डूबने से 10-15 वर्ष के 5 बच्चों की मौत, बच्चे गर्मियों की छुट्टियों में अपनी नानी से मिलने आए थे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 14, 2025 14:13 IST2025-05-14T14:12:02+5:302025-05-14T14:13:35+5:30

मंगलवार को अपराह्न करीब तीन बजे ब्रह्ममगरी मत्तम मंडल के मल्लेपल्ली गांव में तालाब के पास खेलने गए थे।

Mallepally 5 children aged 10-15 years died drowning pond playing village children come meet their grandmother during summer vacation | मल्लेपल्लीः गांव में खेलते समय तालाब में डूबने से 10-15 वर्ष के 5 बच्चों की मौत, बच्चे गर्मियों की छुट्टियों में अपनी नानी से मिलने आए थे

सांकेतिक फोटो

Highlightsतालाब किनारे से 200 मीटर दूर तक केवल कमर तक गहरा है। बच्चे काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाशना शुरू किया।पुलिस के अनुसार बच्चे गर्मियों की छुट्टियों में अपनी नानी से मिलने आए थे।

मल्लेपल्लीः कड़प्पा जिले के एक गांव में खेलते समय तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मैडुकुरु अनुभागीय पुलिस अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 10 से 15 वर्ष आयु के ये सभी बच्चे एक ही परिवार के थे और मंगलवार को अपराह्न करीब तीन बजे ब्रह्ममगरी मत्तम मंडल के मल्लेपल्ली गांव में तालाब के पास खेलने गए थे।

घटना के बारे में प्रसाद ने कहा, ‘‘वे सभी तालाब में खेल रहे थे। तालाब किनारे से 200 मीटर दूर तक केवल कमर तक गहरा है। लेकिन इसके बाद अचानक गहराई 12 से 13 फुट हो जाती है। संभवत: वे बच्चे गहरे पानी में चले गए और तैर नहीं पाए।’’ जब बच्चे काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने तलाशना शुरू किया।

प्रसाद ने बताया कि जब परिजन तालाब पर पहुंचे तो उन्हें बच्चों के कपड़े दिखे जिससे बच्चों के तालाब में डूबने का शक हुआ। काफी तलाशने के बाद मंगलवार रात करीब 11 बजे बच्चों के शव बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार बच्चे गर्मियों की छुट्टियों में अपनी नानी से मिलने आए थे। इस बीच, प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

ओडिशा: सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 14 घायल

ओडिशा के गंजम जिले में ऑटो रिक्शा के पलट जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना कोटिनाडा क्षेत्र में भेटनई-बदाखोली मार्ग पर उस समय हुई जब मंगलवार रात वाहन में सवार होकर 20 लोग एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान भेटनाई गांव निवासी गायत्री गौड़ा (25) और सरोजिनी साहू (50) के रूप में की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में से सात को बेरहामपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Mallepally 5 children aged 10-15 years died drowning pond playing village children come meet their grandmother during summer vacation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे