Malappuram: 36 वर्षीय पुलिसकर्मी विनीत ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की?, बार-बार अनुरोध के बावजूद छुट्टी नहीं मिलने से परेशान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2024 11:28 IST2024-12-16T11:27:20+5:302024-12-16T11:28:08+5:30

Malappuram: ‘थंडरबोल्ट बल’ माओवाद विरोधी तलाश अभियान से जुड़ा है। बताया जाता है कि मूल रूप से वायनाड जिले के निवासी विनीत बार-बार अनुरोध के बावजूद छुट्टी नहीं मिलने से परेशान थे।

Malappuram 36-year-old policeman Vineet committed suicide shooting himself Upset over not getting leave despite repeated requests | Malappuram: 36 वर्षीय पुलिसकर्मी विनीत ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की?, बार-बार अनुरोध के बावजूद छुट्टी नहीं मिलने से परेशान

सांकेतिक फोटो

Highlights पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। मामले की जांच की जा रही है।

Malappuram:केरल के मलप्पुरम जिले में 36 वर्षीय पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। विनीत मलप्पुरम जिले में ‘थंडरबोल्ट कमांडो’ के रूप में सेवा दे रहे थे और फिलहाल स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का हिस्सा थे। विनीत रविवार को अपने क्वार्टर के बाथरूम में मृत पाए गए। ‘थंडरबोल्ट बल’ माओवाद विरोधी तलाश अभियान से जुड़ा है। बताया जाता है कि मूल रूप से वायनाड जिले के निवासी विनीत बार-बार अनुरोध के बावजूद छुट्टी नहीं मिलने से परेशान थे।

हालांकि, पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘वह मृत पाए गए। उन्होंने खुद को गोली मार ली। इसका कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।’’ पुलिस ने यह भी बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Malappuram 36-year-old policeman Vineet committed suicide shooting himself Upset over not getting leave despite repeated requests

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे