मैनपुरीः एक दिन पहले घर में हुई थी शादी, युवक ने दूल्हा-दुल्हन सहित परिवार के पांच लोगों की हत्या की, पत्नी और मामी को घायल किया, फिर तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2023 14:36 IST2023-06-24T14:35:53+5:302023-06-24T14:36:32+5:30

शिववीर यादव (28) ने अपने भाई भुल्लन यादव (25) और सोनू यादव (21), सोनू की पत्नी सोनी (20), अपने बहनोई सौरभ (23) और फिरोजाबाद निवासी दोस्त दीपक (20) की फरसा (धारदार हथियार) से हत्या कर दी।

Mainpuri marriage young man killed five family members including bride and groom sharp weapon injured his wife and maternal aunt committed suicide shooting pistol | मैनपुरीः एक दिन पहले घर में हुई थी शादी, युवक ने दूल्हा-दुल्हन सहित परिवार के पांच लोगों की हत्या की, पत्नी और मामी को घायल किया, फिर तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Highlightsअपनी पत्नी डोली (24) और मामी सुषमा (35) को हमला कर घायल कर दिया।हत्‍यारोपी शिववीर ने इस घटना को अंजाम देने के बाद तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

मैनपुरीः उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के एक गांव में शनिवार तड़के एक युवक ने अपने परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की हत्या करने के बाद कथित रूप से खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतकों में दूल्हा-दुल्हन भी शामिल हैं जिनकी एक दिन पहले ही शादी हुई थी।

मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच सूचना मिली कि किशनी थाना क्षेत्र के गोकुलपुर अरसारा निवासी शिववीर यादव (28) ने अपने भाई भुल्लन यादव (25) और सोनू यादव (21), सोनू की पत्नी सोनी (20), अपने बहनोई सौरभ (23) और फिरोजाबाद निवासी दोस्त दीपक (20) की फरसा (धारदार हथियार) से हत्या कर दी।

अपनी पत्नी डोली (24) और मामी सुषमा (35) को हमला कर घायल कर दिया। एसपी ने बताया कि हत्‍यारोपी शिववीर ने इस घटना को अंजाम देने के बाद तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल, मैनपुरी में भर्ती कराया गया है एवं शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

कुमार ने बताया कि मौके पर स्थानीय पुलिस बल, प्रभारी निरीक्षक किशनी, फील्ड इकाई, श्वान दल और अन्य मौजूद हैं। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी नगर, करहल एवं एसपी मौजूद हैं। एसपी के मुताबिक, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है और कानून-व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।

हालांकि अभी पुलिस ने घटना का कारण स्पष्ट नहीं किया है। पुलिस के अनुसार, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शिववीर ने वारदात शुक्रवार/शनिवार की दरमियानी रात तब अंजाम दी जब परिवार के सदस्य सो रहे थे। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिववीर के छोटे भाई सोनू की शादी थी और और उसकी बारात शुक्रवार को ही लौटी थी तथा घर में हंसी-खुशी का माहौल था।

हत्या का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अब तक वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि शिववीर ने कंप्यूटर सेंटर व प्रिंट के काम के लिए बैंक से कर्ज लिया था और उसके लिए अपनी जमीन तथा बहन का जेवर गिरवी रखे थे तथा घटना को इससे जोड़कर भी देखा जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है।

Web Title: Mainpuri marriage young man killed five family members including bride and groom sharp weapon injured his wife and maternal aunt committed suicide shooting pistol

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे