IIT मद्रास के कैंपस में हुए रेपकांड का मुख्य आरोपी बंगाल से हुआ गिरफ्तार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 28, 2022 15:07 IST2022-03-28T15:00:04+5:302022-03-28T15:07:19+5:30

IIT मद्रास की 30 साल की दलित स्कॉलर ने किंग्शुक देबशर्मा और अन्य सात आरोपियों के खिलाफ एक साल पहले रेप और यौन उत्पीड़न के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता के मुताबिक मुख्य आरोपी किंग्शुक देबशर्मा ने सात अन्य के साथ मिलकर IIT मद्रास के कैंपस में साल 2016 और 2020 के बीच उसका यौन उत्पीड़न किया था।

Main accused in IIT Madras campus rape arrested from Bengal | IIT मद्रास के कैंपस में हुए रेपकांड का मुख्य आरोपी बंगाल से हुआ गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsचेन्नई पुलिस ने IIT मद्रास में छात्रा के साथ रेप करने वाले मुख्य आरोपी को बंगाल से किया गिरफ्तारआरोपी किंग्शुक ने साल 2016 और 2020 के बीच दलित छात्रा का यौन उत्पीड़न किया थाIIT मद्रास की CCASH ने भी मुख्य आरोपी किंग्शुक को छात्रा के यौन उत्पीड़न का दोषी पाया था

चेन्नई: IIT मद्रास में कथित तौर पर दलित रिसर्च स्कॉलर के साथ एक साल पहले कैंपस में हुए रेप के मामले में चेन्नई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को पश्चिम बंगाल जाकर गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गये मुख्य आरोपी किंग्शुक देबशर्मा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम चेन्नई से रवाना हुई थी और उसने रविवार 27 मार्च को IIT मद्रास यौन उत्पीड़न मामले में किंग्शुक को गिरफ्तरी कर लिया।

जानकारी के मुताबिक 30 साल की दलित स्कॉलर ने मुख्य आरोपी किंग्शुक देबशर्मा और अन्य सात आरोपियों के खिलाफ एक साल पहले रेप और यौन उत्पीड़न के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता के मुताबिक मुख्य आरोपी किंग्शुक देबशर्मा ने सात अन्य के साथ मिलकर IIT मद्रास के कैंपस में साल 2016 और 2020 के बीच उसका यौन उत्पीड़न किया था।

जानकारी के मुताबिक बंगाल से गिरफ्तार हुआ किंग्शुक उस समय कोलकाता के डायमंड हार्बर पुलिस स्टेशन में हिरासत में है। पुलिस ने जो जानकारी दी उसके मुताबिक ट्रांजिट वारंट प्राप्त करने के लिए उसे सोमवार को स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाना है और बाद में उसे चेन्नई वापस लाया जाएगा।

मालूम हो कि IIT मद्रास की 30 साल की दलित स्कॉलर ने अपनी शिकायत में कहा था कि किंग्शुक सहित आठ लोगों द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। उसने मार्च 2020 में मायलापुर ऑल वूमेन पुलिस स्टेशन में अपने साथ हुए साल 2016 और साल 2020 के बीच मारपीट और उत्पीड़न की घटनाओं का जिक्र करते हुए आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

हालांकि मामले में आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर में रेप और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं को नहीं जोड़ा गया था। पुलिस शिकायत से पहले पीड़िता ने साल 2020 में IIT मद्रास की यौन उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत समिति (CCASH) में भी शिकायत दर्ज कराई थी।

CCASH की अंतरिम रिपोर्ट में मुख्य आरोपी किंग्शुक देबशर्मा सहित तीन अन्य को IIT मद्रास के कैंपस पीड़िता को परेशान करने का दोषी पाया गया था। समिति ने जांच में यह भी पाया था कि आरोपी किंग्शुक ने पीड़िता को गाली दी थी और दो बार उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया था। वहीं तीन अन्य लोगों को किंग्शुक की मदद करने का भी दोषी पाया गया था। इसके बावजूद आरोपियों पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

समिति ने अपने आदेश में कहा था कि जब तक पीड़िता अपनी थीसिस IIT मद्रास में जमा नहीं करती तब तक किसी भी आरोपी छात्र को कैंपस में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। समिति ने रिसर्च करा रहे गाइडों को आदेश दिया कि पीड़िता की थीसिस जमा न होंने तक आरोपी छात्रों की थीसिस न जमा कराएं।

इस बीच इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए IIT मद्रास ने कहा है कि संस्थान ने छात्रा की शिकायत पर जांच के लिए सभी प्रक्रियाओं का पालन किया है, जिसने छात्रा ने यौन उत्पीड़न का मामला उठाया था। इसके साथ ही IIT मद्रास ने यह भी कहा कि संस्थान पुलिस जांच अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है और संस्थान ने बाहरी जांच के दौरान उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की है।

Web Title: Main accused in IIT Madras campus rape arrested from Bengal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे