महाराष्ट्र: NH6 पर एक हफ्ते के अंदर दूसरी हत्या, बेटे ने अपनी मां को पत्थर से कूचकर उतारा मौत के घाट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 1, 2020 06:42 IST2020-06-01T06:40:15+5:302020-06-01T06:42:18+5:30

महाराष्ट्र के बोरगांव मंजू थाना अंतर्गत आनेवाले इलाके में एक हफ्ते के अन्दर दूसरी हत्या की घटना सामने आई है. यहां दिनदहाड़े एक निर्माण कंपनी के पास मां के चेहरे पर पत्थर डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. इससे पहले बुधवार को भी एक हत्या की खबर सामने आई थी.

Maharastra: Second murder within a week on NH6 in akola district, son killed his mother face | महाराष्ट्र: NH6 पर एक हफ्ते के अंदर दूसरी हत्या, बेटे ने अपनी मां को पत्थर से कूचकर उतारा मौत के घाट

सप्ताह के भीतर बोरगांव मंजू थाना अंतर्गत आनेवाले इलाके में हत्या की यह दूसरी घटना है.

Highlightsदिनदहाड़े मां के चेहरे पर पत्थर डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने मृतका के बेटे को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ धारा 302के तहत प्राथमिकी दर्ज की.

अकोला: खूनी रिश्ते भी कभ पानी हो जाते हैं, जिसके बाद फिर अपनों का ही खून बहाने में हिचकिचाहट नहीं होती. बोरगांव मंजू थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-6 पर स्थित एक निर्माण कंपनी के पास मां के चेहरे पर पत्थर डालकर उसे मौत के घाट उतारने की घटना एक मिसाल है. दिनदहाड़े अंजाम दी गई इस खूनी वारदात के बाद पुलिस ने मृतका के बेटे को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ धारा 302के तहत प्राथमिकी दर्ज की.

बताते हैं कि, चोह बाजार परिसर निवासी अमोल येवले (35) अमरावती जिले में मजदूरी करता है. इसी सिलसिले में रविवार को वह चोह˜ा बाजार से अपनी मां शशिकला येवले (60) के साथ किसी वाहन के जरिए बोरगांव मंजू थाना अंतर्गत आनेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-6 पर पहुंचा, जहां दोनों पैदल अमरावती की ओर बढ़े.

इस बीच किसी विषय को लेकर मां-बेटे के बीच उपजे विवाद में अमोल ने शशिकला के साथ मारपीट की, जिससे वह जमीन पर गिर गई. इस बीच अमोल ने एक भारी भरकम पत्थर उसके चेहरे पर डाल दिया, जिसमें उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही बोरगांव मंजू पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सर्वोपचार अस्पताल भिजवाया.

इस बीच जानकारी सामने आई कि, मृतका के साथ उसका अपना बेटा भी था, जिसे कुछ राहगीरों ने देखा भी था. इसी के आधार पर पुलिस ने मृतका के बेटे अमोल को खोजकर दबोचा. देर रात तक उसने मां की हत्या का कारण पुलिस को नहीं बताया था.

उल्लेखनीय है कि, सप्ताह के भीतर बोरगांव मंजू थाना अंतर्गत आनेवाले इलाके में हत्या की यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व बुधवार की देर रात बोरगांव मंजू के मेन रोड स्थित सब्जी मंडी में नागेश सरकटे (35) ने उसके मित्र संजय धुलधर (48) की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

Web Title: Maharastra: Second murder within a week on NH6 in akola district, son killed his mother face

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे