Maharastra ki khabar: बांद्रा फ्लैट में लगी आग में युवती की मौत, अन्य की हालत गंभीर, पुणे में 30 झुग्गियां खाक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 19, 2020 14:29 IST2020-03-19T14:29:30+5:302020-03-19T14:29:30+5:30

महानगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि सी स्प्रिंग इमारत में सुबह साढ़े सात बजे आग लगी थी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया, “सूचना मिलने के बाद, दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और कुछ समय में आग पर काबू पा लिया।

Maharastra Mumbai One dead injured fire broke in a residential building in Bandra | Maharastra ki khabar: बांद्रा फ्लैट में लगी आग में युवती की मौत, अन्य की हालत गंभीर, पुणे में 30 झुग्गियां खाक

घायल महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

Highlightsदो महिलाओं को बाद में फ्लैट से निकाला गया और उन्हें फौरन पास के भाभा हॉस्पिटल में ले जाया गया।डॉक्टरों ने इवाना मोरेस को मृत घोषित कर दिया। साथ ही बताया कि अन्य महिला, सिरफा जाफरी (38) 90 से 100 प्रतिशत तक जल चुकी है।

मुंबईःमुंबई के बांद्रा में बृहस्पतिवार सुबह आवासीय इमारत के एक फ्लैट में लगी आग में 20 साल की एक युवती की मौत हो गई और एक अन्य महिला गंभीर रूप से झुलस गई।

महानगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि सी स्प्रिंग इमारत में सुबह साढ़े सात बजे आग लगी थी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया, “सूचना मिलने के बाद, दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और कुछ समय में आग पर काबू पा लिया। दो महिलाओं को बाद में फ्लैट से निकाला गया और उन्हें फौरन पास के भाभा हॉस्पिटल में ले जाया गया।”

उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने इवाना मोरेस को मृत घोषित कर दिया। साथ ही बताया कि अन्य महिला, सिरफा जाफरी (38) 90 से 100 प्रतिशत तक जल चुकी है। उन्होंने बताया कि घायल महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह इमारत बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बंगले के सामने स्थित है। 

पुणे की झुग्गी बस्ती में लगी आग, करीब 30 झुग्गियां खाक

पुणेः पुणे में बुधवार देर रात एक झुग्गी बस्ती इलाके में आग लगने से करीब 30 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा वडारवाडी इलाके में हुआ। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अधिकारी ने कहा, ‘आग देर रात करीब दो बजे लगी। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे से अधिक समय लगा।’ अधिकारी ने कहा, ‘आग लगने के दौरान कई सिलेंडरों में भी विस्फोट हो गया।’ आग लगने का कारण अभी नहीं पता चला पाया है।

Web Title: Maharastra Mumbai One dead injured fire broke in a residential building in Bandra

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे