पति ने बेडरूम और बाथरूम में लगाए कैमरे, पत्नी को दी मानसिक और शारीरिक यातना; महिला अधिकारी ने सरकारी नौकरी वाले पति पर लगाए गंभीर आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 23, 2025 11:08 IST2025-07-23T11:07:53+5:302025-07-23T11:08:01+5:30

Maharashtra News: आरोपी ने कार लोन चुकाने के लिए उसके माता-पिता से डेढ़ लाख रुपये मांगे। जब उसने इनकार किया, तो उसने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर उसकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वह अंतरंग वीडियो वायरल कर देगा।

Maharashtra Woman officer accuses husband of installing hidden cameras in bedroom police start investigation | पति ने बेडरूम और बाथरूम में लगाए कैमरे, पत्नी को दी मानसिक और शारीरिक यातना; महिला अधिकारी ने सरकारी नौकरी वाले पति पर लगाए गंभीर आरोप

पति ने बेडरूम और बाथरूम में लगाए कैमरे, पत्नी को दी मानसिक और शारीरिक यातना; महिला अधिकारी ने सरकारी नौकरी वाले पति पर लगाए गंभीर आरोप

Maharashtra News: महाराष्ट्र की एक महिला अधिकारी ने अपने पति पर निजी पलों को रिकॉर्ड करने के लिए शयनकक्ष में खुफिया कैमरे लगाने और 1.5 लाख रुपये दहेज की मांग करके उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 31 वर्षीय अधिकारी ने आरोप लगाया कि उसके पति ने स्नानगृह में भी कैमरे लगाए थे। महिला अधिकारी का पति भी सरकारी कर्मचारी है।

उसने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति, सास, तीन ननद और दो नंदोई के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 85 (पति या ससुराल वालों द्वारा महिला के प्रति क्रूरता), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि राज्य सरकार के एक विभाग में द्वितीय श्रेणी की महिला अधिकारी को उसके पति और ससुराल वालों द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

आंबेगाव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने उस पर कार की किस्तें चुकाने के लिए मायके से 1.5 लाख रुपये लाने का दबाव डाला। जब उसने धनराशि लाने से इनकार कर दिया तो उससे मारपीट की गई।’’

अधिकारी ने बताया कि महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति ने निजी पलों को रिकॉर्ड करने के लिए उसके शयनकक्ष में खुफिया कैमरे लगाए और दहेज की मांग पूरी न करने पर उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी भी दी। पुलिस ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है।

Web Title: Maharashtra Woman officer accuses husband of installing hidden cameras in bedroom police start investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे