चर्चित महिला नेता के 5 दिन से गायब होने से हड़कंप, जांच के लिए जबलपुर पहुंची नागपुर पुलिस, अनहोनी की आशंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 7, 2023 08:46 AM2023-08-07T08:46:59+5:302023-08-07T09:02:00+5:30

Maharashtra: woman leader missin for 5 days, Nagpur police reached Jabalpur for investigation | चर्चित महिला नेता के 5 दिन से गायब होने से हड़कंप, जांच के लिए जबलपुर पहुंची नागपुर पुलिस, अनहोनी की आशंका

चर्चित महिला नेता के 5 दिन से गायब होने से हड़कंप, जांच के लिए जबलपुर पहुंची नागपुर पुलिस, अनहोनी की आशंका

जगदीश जोशी

नागपुर : एक राष्ट्रीय पार्टी से जुड़ी चर्चित महिला नेता पांच दिनों से संदिग्ध अवस्था में लापता होने से भूचाल मचा हुआ है. महिला नेता से जुड़े लोग बड़ी साजिश के तहत उसके गायब होने का दावा कर रहे हैं. इस प्रकरण की जांच के लिए नागपुर पुलिस का एक दल अब जबलपुर गया है. 

मानकापुर थाना परिसर निवासी 40 वर्षीय महिला नेता करीब दस-बारह साल से एक राष्ट्रीय पार्टी से जुड़ी हुई हैं. वह पार्टी में अलग-अलग पदों पर रही हैं. सूत्रों के अनुसार महिला नेता जबलपुर के अमित साहू नामक होटल संचालक से जुड़ी हुई थी. उससे जुड़ने के बाद से होटल संचालक और उसकी पत्नी के रिश्तो में दरार आ गई थी. कुछ समय से अमित और महिला नेता के बीच भी पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. 

इस विवाद में एक स्थानीय नेता का कुणाल नामक रिश्तेदार कूद पड़ा था. सचिन, कुणाल और महिला नेता के बीच तीन माह से जमकर विवाद हो रहा था. तीनों ‘कॉन्फ्रेंस कॉल’ पर एक-दूसरे को गालियां देकर धमकाते थे. 

सूत्रों के अनुसार सचिन और महिला नेता के बीच 50 लाख रुपए में विवाद खत्म करने की सुलह हुई थी. इसी ‘डीलिंग’ को निपटाने के लिए महिला नेता सचिन के पास जबलपुर गई थी. वह 2 अगस्त की सुबह जबलपुर पहुंची. उसने सुबह 7 बजे अंतिम मर्तबा अपनी मां को फोन करके जबलपुर पहुंचने की सूचना दी. इसके बाद से महिला नेता का कोई पता नहीं है. 

लगातार कॉल करने पर भी संपर्क नहीं होने से चिंतित महिला नेता की मां ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की शनिवार  को यह खबर तेजी से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच फैल गई. जिसके बाद नागपुर पुलिस के एक दल को जांच के लिए जबलपुर रवाना किया गया है. 

पांच दिन बाद भी महिला नेता का कोई पता नहीं चलने से पुलिस और नेताओं का कलेजा मुंह को आया हुआ है. रविवार देर रात तक नागपुर और जबलपुर पुलिस को महिला नेता का कोई पता नहीं चल पाया था. शहर पुलिस के एक आला अधिकारी ने इस प्रकरण की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस गुमशुदगी की शिकायत पर जांच कर रही है. महिला नेता और उससे जुड़े लोगों से पूछताछ के बाद ही सच्चाई सामने आ सकती है.

राजनीति के कई चेहरे होंगे बेनकाब!

सूत्रों के अनुसार महिला नेता से एक दिग्गज नेता, पूर्व तथा मौजूदा जनप्रतिनिधि सहित कई लोग जुड़े हुए थे. इनकी महिला नेता से चैटिंग के अलावा घंटों बातें होती थीं. इसके लिए आठ से दस सिम कार्ड खरीदे गए थे. कुछ सिम कार्ड दस्तावेज का दुरुपयोग करके हासिल किए गए थे. महिला नेता का मोबाइल हाथ लगने पर नागपुर की राजनीति के कई चेहरे बेनकाब होना तय माना जा रहा है. ताजा प्रकरण से संदेह में आए सचिन साहू द्वारा महिला नेता का मोबाइल गायब किए जाने का भी पता चला है.

Web Title: Maharashtra: woman leader missin for 5 days, Nagpur police reached Jabalpur for investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे