Thane News: गरीबी से तंग आकर मां ने अपनी ही बेटियों को दिया जहर, तीन नाबालिग बच्चियों की मौत; गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2025 11:07 IST2025-07-27T11:06:18+5:302025-07-27T11:07:56+5:30

Thane News:  पुलिस ने बताया कि महिला के ससुराल वालों को तीनों बच्चों की मौत में उसकी संलिप्तता का संदेह था।

Maharashtra Woman in Thane poisoned her three minor daughters to death arrested | Thane News: गरीबी से तंग आकर मां ने अपनी ही बेटियों को दिया जहर, तीन नाबालिग बच्चियों की मौत; गिरफ्तार

Thane News: गरीबी से तंग आकर मां ने अपनी ही बेटियों को दिया जहर, तीन नाबालिग बच्चियों की मौत; गिरफ्तार

Thane News:  महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 27 वर्षीय एक महिला को घरेलू समस्याओं से परेशान होकर अपनी तीन नाबालिग बेटियों को जहर देकर मार डालने के आरोप में शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत असनोली गांव के तालेपाड़ा में रहने वाली गृहिणी संध्या संदीप बेरे ने ‘‘वरन भात’’ (चावल और दाल का एक पारंपरिक व्यंजन) में कथित तौर पर कीटनाशक मिलाया और 20 जुलाई को अपनी पांच, आठ और 10 साल की बेटियों को खिला दिया।’’

उन्होंने बताया कि जल्द ही लड़कियों की तबीयत खराब होने लगी और उन्हें उल्टी और चक्कर आने लगे, जिसके बाद उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि हालत बिगड़ने पर उनमें से दो को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि उन दोनों में से एक की 24 जुलाई को जबकि दूसरी की 25 जुलाई को मौत हो गई जबकि तीसरी लड़की को नासिक के एक अस्पताल रेफर किया गया था, जहां 24 जुलाई को उसने भी दम तोड़ दिया।

खिनावली पुलिस ने शुरुआत में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि हालांकि शनिवार रात को लड़कियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उनके शरीर में जहर होने का पता चला था। अधिकारी ने बताया कि महत्वपूर्ण साक्ष्य के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बच्चों की मां के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया और शनिवार देर रात करीब दो बजे उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला घरेलू समस्याओं से जूझ रही थी जिसमें पति की शराब पीने की आदत शामिल थी। पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति से अलग रह रही थी और अपनी तीन बेटियों की देखभाल के लिए उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके कारण महिला ने इस वारदात को कथित तौर पर अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि महिला के ससुराल वालों को तीनों बच्चों की मौत में उसकी संलिप्तता का संदेह था।

पुलिस ने बताया कि महिला को पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Maharashtra Woman in Thane poisoned her three minor daughters to death arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे